Funny Chutkule: आज के ये कॉमेडी जोक्स आपको भी कर देंगे लोट-पोट, दिनभर रुक नहीं पायेगी आपकी भी हंसी आइये आपको सुनाते हैं आज के सारे मजेदार जोक्स।
Funny Chutkule
जोक्स और चुटकुले हंसने में आपकी काफी ज्यादा मदद करते हैं। इनके सहारे अब आप अपना जीवन पूरी तरह सकारात्मक तरीके से बिता सकते हैं। साथ ही आपके जीवन में कई सारे ऐसे मोड़ आएंगे जिसमें आपको बहुत ही ज्यादा तनाव महसूस होगा। इसके सहारे आप इस तनाव को भी गायब कर सकते हैं। तनाव को गायब करने में जोक्स और चुटकुले अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिसके कारण आपकी सारी चिंताओं का अंत हो जाता है और आप सारी चिंताओं से मुक्त हो जाते हैं जिससे आपको कोई भी बीमारी छू नहीं पाती और आप बहुत ही ज्यादा सुकून का अनुभव करने लगते हैं जिससे कि आपका स्वास्थ्य हमेशा भी बेहतरीन रहता है। आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी आपको भी मिलने वाली है तनाव से मुक्ति।
संता – मुझे लोन चाहिए…
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है…?
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं,
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा…!!!
लड़का (प्यार से एक लड़की से) – जी आप क्या करती हो…?
लड़की (गुस्से में) – जी मैं इग्नोर करती हूं…
और
ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं…!!!
लड़का बिना देर किए तुरंत निकल लिया वहां से..
पप्पू ने जैसे ही कार में बैठकर सीट बेल्ट बांधनी चाही…
उदासी भरी आवाज में उसकी पत्नी बोली –
मेरे करवा चौथ व्रत पर विश्वास नहीं है आपको…!!!
टीचर- कल मैं सूरज पर लैक्चर देने जा रही हूं,
तुम लोग क्लास मिस मत करना.
पप्पू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैडम..
टीचर- क्यों?
पप्पू- वो क्या है कि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं जाने देंगी!!
टीचर गुस्से में पप्पू से- यहां मैं पढ़ा रही हूं और
तुम बाते कर रहे हो?
पप्पू- यहां हम बातें कर रहे हैं और
आप हमें पढ़ाने में लगी हैं!
टीचर (बिगड़ैल स्टूडेंट से)- देखो बेटा, जुआ नहीं खेलते,
यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे.
बिगड़ैल स्टूडेंट- बस, मैडम! मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा…!!