खोजो तो जाने! तेज नजरो में दम, तो 5 सेकंड में 23 ढूढ़ के दिखाइए, मिलेगी 121 तोपों की ग्रैंड सलामी

खोजो तो जाने! तेज नजरो में दम, तो 5 सेकंड में 23 ढूढ़ के दिखाइए, मिलेगी 121 तोपों की ग्रैंड सलामी। अगर आपको अपने तेज नजरों पर भरोसा है तो तस्वीर में छिपे एक अलग अंक को खोज के दिखा दीजिये। आइये देखे हल वाली तस्वीर।
Optical Illusions
यह एक नई ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर है। जिसे हमने खुद आपके लिए डिजाइन किया है। इस तस्वीर में हमने बड़े चालाकी से एक 23 नंबर छुपाया है। जी हाँ इस 32 की झुंड में एक 23 नंबर छुपा बैठा है। जिसे आपको पांच सेकंड में अकेले ही हल करना। बता दे कि इस तरह की तस्वीर को सॉल्व करते समय दिमाग पूरा घूम जाता है, और आँखे भी तेजी से काम करती है। जिससे दिमाग की कशरत हो जाती है। चलिए अब खेल शुरू करते है। पहले आप नीचे लगी तस्वीर में 23 ढूढ़िये, अगर आपको नहीं मिलता तो नीचे हमने एक हल वाली तस्वीर भी लगा दी है।

यह भी हल करें- केले के बीच छिपा एक सांप, 5 सेकंड में ढूढ़ लिया तो मान जायँगे तेज नजरो के बादशाह, क्या आपको मिला ? यहाँ देखे हल
32 नंबर के भीड़ से एक 23 नंबर खोजे
इस ऑप्टिकल इल्यूजन प्रश्न में आपको बहुत सारी एक जैसी दिखने वाली संख्याओं के बीच से एक अलग नंबर ढूंढकर दिखाना है। यानि कि आपको 32 की झुंड से एक 23 ढूढ़ना है। जिसमें शर्त यही है कि पांच सेकंड के भीतर ढूढ़ना है। तभी आप आज तेज नजरो के सिकंदर कहलायेंगे। क्या आपको मिला 23, अगर नहीं तो आइये देखिये हल वाली तस्वीर। जिसमें 23 पर गोला लगा है।
यहाँ देखे प्रश्न का सही हल
इस तस्वीर में चालाकी से छिपे 23 अंक को अगर आपने पकड़ लिया है तो बधाई हो, आपकी आँखे बड़ी तेज है। लेकिन जिन खिलाडियों को अभी तक कोई अलग अंक नहीं मिला है तो वह नीचे लगी हल वाली तस्वीर देख सकते है। जिसमें 23 पर गोला लगा है। जिससे आप आसानी से उसे देख पाए। आइये देखे हल वाली तस्वीर में 23 कहाँ था।

यह भी हल करें- Optical illusions: पांच सेकंड में तस्वीर में छिपे 7 नंबर पहचान के बताइये, मिलेगी 121 तोपों की ग्रैंड सलामी