ढूंढ के बताइये चेरी के बीच छिपे हुए टमाटर को, ढूंढ लिया तो कहलाओगे नज़रों के सिकंदर

ढूंढ के बताइये चेरी के बीच छिपे हुए टमाटर को, ढूंढ लिया तो कहलाओगे नज़रों के सिकंदर ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करने से दिमाग कसरत का अवसर मिलता है। कई ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों में छिपी हुई वस्तुएं होती हैं जिन्हें खोजना होता है, जबकि कुछ तस्वीरें आपके व्यक्तित्व के बारे में बताती हैं। हम आपके लिए आज एक ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको छिपे हुए टमाटर को खोजना है।

यह भी पढ़ें चील जैसी तेज़ निगाहों वाले भी हुए 72 के बीच छिपे 27 को ढूंढने में हुए ढेर, दम है तो ढूंढ के बताइये
सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं ये तस्वीरें
सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें बहुत ही वायरल होती हैं। इन तस्वीरों में कुछ वस्तुएं छिपी होती हैं, लेकिन लोगों को वे दिखाई नहीं देती हैं। इन तस्वीरों में छिपी पहेलियों को ज्यादातर लोग बहुत कोशिश करने के बावजूद हल नहीं कर पाते हैं। इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर को भी देखने पर आपकी आंखें धोखा खा जाएंगी।
अगर आप जीनियस हैं, तो इस पहेली को आसानी से सुलझा सकते हैं। आप अपनी घड़ी में टाइमर सेट कर लीजिए और अपनी नजर को चारों तरफ घुमाइए। इस तस्वीर में टमाटर को खोजना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, लेकिन आप ध्यान से देखेंगे तो दिए गए नौ सेकंड की समयसीमा के भीतर टमाटर को आसानी से खोज सकते हैं।
देखिये उत्तर
यह तस्वीर देखने में बेहद साधारण है, लेकिन इसमें टमाटर को खोजना किसी चुनौती से कम नहीं है। अच्छे आईक्यू वाले शख्स के लिए टमाटर को खोजना कोई कठिन काम नहीं है। दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में टमाटर को खोजने में ज्यादातर लोग फेल हो चुके हैं। अगर आप अपने को जीनियस साबित करना चाहते हैं, तो नौ सेकंड के अंदर टमाटर को खोजकर दिखाएँ।

यह भी पढ़ें क्या आप इस तस्वीर में छिपे खरगोश को ढूंढ़कर बता सकते हैं, बताइये कहाँ छिपा है खरगोश?