Farming: रबड़ की खेती चमकाएगी आपकी किस्मत कम निवेश में होगा भारी मुनाफा जानिए कैसे शुरू करें बिज़नेस

Farming: रबड़ की खेती चमकाएगी आपकी किस्मत कम निवेश में होगा भारी मुनाफा जानिए कैसे शुरू करें बिज़नेस रबड़ के पेड़ों का इस्तेमाल रबड़वुड फर्नीचर बनाने में किया जाता है। जो की बाजार में बहुत डिमांड में रहती है। सरकार भी रबड़ का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। जिसके लिए सरकार भी इसकी खेती के लिए लोन प्रदान कर रही है।

Farming: रबड़ की खेती चमकाएगी आपकी किस्मत कम निवेश में होगा भारी मुनाफा जानिए कैसे शुरू करें बिज़नेस

यह भी पढ़ें Jugaad: शख्स ने गर्मी में राहत दिलाने के लिए मात्र 10 रुपए में किया तगड़ा जुगाड़ कबाड़ कूलर को बनाया AC देखें video

कमाएं लाखों का मुनाफा

यदि एक बार रबड़ का पेड़ लगा लें तो 40 वर्षों तक मुनाफा कमा सकते हैं। रबड़ की खेती के जरिए बंपर कमाई की जा सकती है। आप इसकी खेती कर लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। रबड़ का सबसे ज्यादा उत्पादन केरल राज्य में होता है। वही से उसका सबसे ज्यादा निर्यात होता है। भारत में भी लोग इसकी खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं।

Farming: रबड़ की खेती चमकाएगी आपकी किस्मत कम निवेश में होगा भारी मुनाफा जानिए कैसे शुरू करें बिज़नेस

कई चीजों में होता है उपयोग

पूरी दुनिया में रबड़ की काफी डिमांड है। इसकी डिमांड हर समय बढ़ती रहती है रबड़ का इस्तेमाल टायर, इंजन की सील, इलेक्ट्रिक उपकरण और इलास्टिक बैंड आदि कई सामान बनाने में किया जाता है। इसलिए इन चीजों के उपयोग में रबड़ काफी महत्वपूर्ण है। रबड़ से बनी चीजों की डिमांड भारत में काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से इसकी कीमत भी अच्छी खासी मिल जाती है।

ऐसे करें शुरुआत

रबड़ के पेड़ से खेती कर आसानी से मुनाफा कमाया जा सकता है। रबड़ के पेड़ में छेद करके इससे दूध जमा किया जाता है। इसे लेटेक्स कहते हैं इस लेटेक्स को केमिकल के साथ परीक्षण किया जाता है। लेटेक्स को सुखाया जाता है और इससे रबड़ शीट व दूसरे प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। जो की बाजार में काफी ज्यादा कीमतों पर मिलती है। रबड़ के पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है। जिससे इसे ज्यादा पानी वाले स्थानों में लगाया जाता है। रबड़ का पौधा 5 वर्ष में पेड़ बन जाता है। इसके बाद इससे बेहतरीन मुनाफा कमाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें Black Wheat: अमीरों की भारी डिमांड है गेहूं की ये वैरायटी जानिए आखिर ऐसा क्या है इसमें जो इसे बनता है इतना खास और कैसे की जाती है खेती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now