किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी DAP से 3 गुना सस्ती खाद, यहाँ जाने इस खाद का नाम

किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी DAP से 3 गुना सस्ती खाद, यहाँ जाने इस खाद का नाम। किसानों के लिए सरकार ने बेहद सस्ती खाद के इंतजाम किये। आइये इस खाद के बारें में पूरी जानकारी जानते है।

किसानों की हुई बल्ले-बल्ले

खेती-किसानी में खाद पर होने वाले खर्च से राहत दिलाने के लिए सरकार ने बड़ी योजना तैयार की है। जिससे अब किसानों को सबसे अच्छी और सस्ती खाद मिलेगी। जिससे खेत को किसी तरह से नुकसान नहीं होगा और कम दाम में किसानों को अच्छी मात्रा में खाद मिल जाएगी। आइये आपको बताते आखिर यह कौन-सी खाद है।

किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी DAP से 3 गुना सस्ती खाद, यहाँ जाने इस खाद का नाम

यह भी पढ़े- भारत की सबसे महंगी मिर्च जिसके नाम भी बड़े है और दर्शन भी, भूत वाली मिर्च आपके अंग-अंग को ताकतवर बना दे

प्रोम खाद, किसानों के लिए बनेगी वरदान

प्रोम खाद गाय के गोबर से तैयार एक खाद है। जिसपर हरियाणा सरकार काम कर रही है। क्योकि यह खाद खेत के लिए फायदेमंद और सस्ती खाद का एक अच्छा ऑप्शन है। बता दे कि इसका परीक्षण अभी अनुसंधान केन्द्र ने किया है। इसके आलावा देश के नीति आयोग का भी कहना है कि सरकार किसानों को कम दाम में गोबर खाद खरीदने में मदद करें ताकी इस खाद से पर्यावरण को भी नुकसान ना हो और फसल भी अच्छी हो। चलिए हम आपको बताते है यह DAP खाद से किस तरह बेहतर है।

किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी DAP से 3 गुना सस्ती खाद, यहाँ जाने इस खाद का नाम

DAP खाद और PROM खाद

आजकल बाजार में कई ऐसी खाद मिल रही जिससे खेत को बड़ा नुकसान होता है। लेकिन प्रोम खाद से खेत को कोई नुकसान नहीं होगा। साथ ही यह अन्य खाद से सस्ती भी है। वहीं आजकल बहुत सारे किसान डीएपी खाद का इस्तेमाल करते है। इस लिए यह चर्चा भी की जा रही है कि यह खाद आपको इससे भी सस्ती पड़ेगी वह भी तीन गुना। साथ ही खेत की उर्वरता को भी बढ़ाएगी। क्योकि PROM खाद में रॉक फास्ट फैट और कल्चर रहता है, जिससे मिट्टी उपजाऊ होगी। साथ ही मिट्टी में कीड़े नहीं रहेंगे। वहीं डीएपी खाद को बनाने में फॉस्फोरस और नाइट्रोजन का इस्तेमाल होता है। इस तरह किसानों के लिए यह खाद बहुत लाभकारी है।

यह भी पढ़े- एक एकड़ में करें मिर्ची की इन उन्नत किस्मों की खेती, बहुत ही कम समय में बन जाओगे करोड़पति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now