किसानो के लिए अच्छी खबर ! आधी कीमत में मिलेगी डीएपी खाद, जाने क्या है सरकार की योजना। किसानो को खेती के लिए खाद सस्ती कीमत में मिल सके इस लिए सरकार नई योजना बना रही है। जिससे आधी कीमत में किसानो को खाद मिल सकेगी। आइये जानते है कैसे।
किसानो को मिलेगी आधी कीमत में खाद
किसानो को अब सस्ती कीमत में खाद मिलेगी। क्योंकि सरकार अब जल्द ही नैनो डीएपी (Nano DAP) बाज़ार में लाने वाली है। बता दे कि नैनो डीएपी किसानो को आधी कीमत में मिलेगी। सरकार ने नैनो यूरिया की उपयोगिता को देख कर नैनो डीएपी लाने का फैसला किया। किसानो को हर दिन बढ़ रहे डीएपी खाद की कीमतों से राहत मिल जायेगी। खाद की कीमत अंतराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ने से सरकार अब इन उत्पादों के मूल्य में नियंत्रित करने में भारी सब्सिडी भी खर्च करनी पड़ रही है। जिसके वजह से सरकार दूसरे उपाय सोच रही है। आइये जानते है इस नैनो डीएपी के बारें में।
नैनो डीएपी
नैनो डीएपी की कीमत की बात करे तो अभी जो डीएपी की बोरी मिल रही है उस बोरी की आधी कीमत पर या कहें कि आधी से भी कम कीमत पर अब किसानो को नैनो डीएपी की कीमत पड़ेगी। बता दे कि 50 किलो सामान्य डीएपी किसानो को 1350 रुपए में मिलती है, उसी की जगह अब नैनो डीएपी केवल 600 रूपये में मिल सकेगी। साथ ही नैनो डीएपी की उपयोगिता की बात करे तो यह खेती में खाद के रुप में अच्छा विकल्प है। नैनो डीएपी खेत की मिट्टी को खराब होने से बचाती है साथ में फसलों की अधिक पैदावार करने में मदद करती है।
बता दे कि नैनो डीएपी के बारें में जानकारी अभी हाल ही में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने यूपी के आंवला और फूलपुर में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड के नैनो यूरिया तरल संयंत्रों का उद्घाटन करते हुए ‘नैनो डीएपी’ के बारे में भी बताया। इस तरह से सरकार अब मन बना रही है कि किसानो नैनो डीएपी आधी कीमत में मिल सके।
यह भी पढ़े बिजली विभाग में 1553 पदों पर निकली भर्ती ! आवेदन के लिए 10वीं पास के साथ इन योग्यताओं की होगी आवश्यक