मटर की अगेती खेती की तकनीक से मात्र 1 महीने में किसान करेंगे छप्परफाड़ कमाई, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस

मटर की अगेती खेती की तकनीक से मात्र 1 महीने में किसान करेंगे छप्परफाड़ कमाई, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस, मटर एक ऐसी सब्जी है जो आपको भारत के हर किचन में मिलेगी लोग मटर की सब्जी को खाना काफी पसंद भी करते है ये हर सब्जी या दाल के साथ उपयोग किया जा सकता है मेटर हमारे शरीर बेहद ही पौष्टिक है इससे हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते है और एक स्वस्थ जीवन जी सकते है।अगर आप भी खेती के माध्यम से बम्पर कमाई करना चाहते है तो मटर की अगेती तकनीक से खेती करने से आपको काफी तगड़ा होगा जिससे आपकी आमदनी डबल हो जाएगी और आप भी बेहतरीन जीवनशैली जी सकेंगे।

मटर की अगेती खेती की तकनीक से मात्र 1 महीने में किसान करेंगे छप्परफाड़ कमाई, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस

यह भी पढ़ें Onion Price: मुँह के बल गिरी प्याज की कीमतें, निर्यात पर बैन लगने से किसानों के डगमगाये होश

जानिए खेती की प्रोसेस

मटर की खेती करने के लिए आपको प्रति हेक्टेयर 80 से 100 किलोग्राम मटर के बीज की जरुरत होगी तब ही आप इसकी सही तरीके से बुआई कर सकते है फिर कल्टीवेटर से दिन में 2-3 बार मटर के खेत की जोताई करें मटर की खेती करने के लिए उसके बीजो की छटाई करना जरुरी है इसके बीजो को जमीं में गहराई में ना बोये इससे आपकी फसल को नुकसान हो सकता है इसके अच्छे अंकुरण के लिए खेत में नमी होता बहुत ही जरुरी है, इसकी बुआई कर सकते है फिर यह फसल लगभग 30 से 40 दिनों में तैयार हो जाएगी इन तरीको से आप इसकी खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

मटर की अगेती खेती की तकनीक से मात्र 1 महीने में किसान करेंगे छप्परफाड़ कमाई, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस

अगेती खेती तकनीक से किसान होंगे मालामाल

मटर अगेती किस्म की बुआई करने के एक दिन पहले इसके बीजो को पानी के भिगोके रखना चाहिए इसके बाद छाया सुखाकर इसकी बुआई करे। मटर की खेती नवम्बर में फूल आने पर फुहारा विधि से इसकी सिंचाई की जाती है मटर की फसल का बीज शोधन जरूर करे इससे फसल में अच्छी पैदावार हो सकेगी अगेती खेती की एक खासियत होती है की ये 40 से 50 दिनों में तैयार हो जाती है इस बेहतरीन तकनीक से आप मटर की खेती कर बहुत ही काम समय में बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा लेंगे ये खेती किसानो को काफी अच्छा फायदा भी करा सकती है, जिससे किसान कम समय में छप्परफाड़ कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़ें मात्र 1 महीने में ये बिजनेस रातों-रात आपको कर देगा मालामाल, घर बैठें ऐसे करें शुरू…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now