Kajol का ये AI रूप देख फैंस रह गए दंग, शेयर की फोटोज ये देख फैंस ने बोला- ‘हॉट विलेन’हम आपको बता दे की बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा फैंस के साथ कई फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने फैंस के साथ अपनी एआई वर्जन में लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं। इस पर उनके फैंस ने जोरदार रिएक्शन दे रहे हैं।

काजोल की AI फोटो
आपको बता दे की काजोल ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की। यह फोटोज AI वर्जन की है। इन फोटोज में काजोल विलेन का अवतार नजर आ रहा है। फोटो को शेयर करते समय काजोल ने कैप्शन में लिखा ‘आखिरकार मैं इस विचार को घर ले आई, यह सार्थक है। मुझे यह पसंद है, शायद किसी दिन इसे आजमाएं’। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा ‘मेरा विलेन इरा शुरू और मेरा हैनिबल लुक’। फोटो में काजोल का लुक बिल्कुल हैनिबल सीरीज के करैक्टर के जैसे लग रहा है। इन फोटो में काजोल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं।

देखें Photo
फोटोज ये देख फैंस ने बोला- ‘हॉट विलेन’
काजोल ने हैनिबल विलेन के लुक में अपने-आप की झलक फैंस के साथ शेयर की है, तो उनके फैंस ने शानदार तरह के इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए है। कुछ फैंस ने काजोल को हॉट विलेन बताया, वहीं कुछ ने उन्हें सच में इस सीरीज का हिस्सा बनने और उस तरह की भूमिका निभाते हुए देखने के लिए भी कहा। एक यूजर ने लिखा ‘वाह, मुझे लुक 2 बहुत पसंद है और मैं इसमें आपको एक बदमाश और शानदार अभिनय करते हुए देखना चाहता हूं’। फैंस इन फोटोज में को देखते रह गए।