चिलचिलाती गर्मी में आएगी कुंभकरण की नींद, पानी की बौछार देने वाला पंखा, AC की कर रहा छुट्टी

चिलचिलाती गर्मी में आएगी कुंभकरण की नींद, पानी की बौछार देने वाला पंखा, AC की कर रहा छुट्टी। चलिए जाने इस पंखे के बारें में पूरी जानकारी।

पानी की बौछार देने वाला पंखा

पानी की बौछार के साथ ठंडी हवा देने वाला यह पंखा आजकल बाजार में छाया हुआ है। यह ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल घर के साथ-साथ, लोग कार्यक्रम में भी कर रहे हैं। क्योंकि यह बड़े-छोटे सभी तरह के क्षेत्र के लिए अच्छा है। यानि कि इसे घर में भी लगा सकते है।

इस पंखे की खासियत यह है कि यह कितनी भी गर्मी हो कमरे को ठंडा कर देता है। क्योंकि इसमें गर्म हवा को ठंडी हवा में परिवर्तित करने की शक्ति होती है। बता दे कि यह पंखा पानी के नल से जुड़कर अपने छोटे-छोटे छिद्रों से पानी की बूंदे हवा के साथ फेंकता है। चलिए जानते हैं इस पंखे का नाम और कीमत।

चिलचिलाती गर्मी में आएगी कुंभकरण की नींद, पानी की बौछार देने वाला पंखा, AC की कर रहा छुट्टी

यह भी पढ़े- AC का पानी फेंकने की गलती न करें, इसे 4 कामो में कर सकते है इस्तेमाल, जानिये AC का पानी किस काम में आ सकता है

Water Sprinkler Fan

इस पंखे को वॉटर स्प्रिंकलर फैन कहा जाता हैं। बाजार में कई प्रकार के वॉटर स्प्रिंकलर फैन मिलते हैं, यह पानी और हवा को मिलाकर ठंडी, बिल्कुल AC की जैसी हवा देते हैं। जिससे गर्मी का एहसास नहीं होता है। इसकी कीमत की बात की जाए तो अलग-अलग कंपनी में कीमत में भिन्नता देखी जा सकती है। जिसमें अमेजॉन पर यह पंखा 3,991 रु में मिल रहा है। लेकिन यह कीमत 78% के डिस्काउंट के बाद है।

यह पंखा ऑनलाइन के साथ में ऑफलाइन बाजार में भी मिल जाएगा। इसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर जाकर देख सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। जिससे बड़ी बचत हो जाती है।

यह भी पढ़े- फर्जी डिलीवरी वाले चूना लगा के निकाल रहे बैंक खाते के पैसे, आपके साथ हो ऐसा इससे पहले जान लें 2 जरूरी बात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now