ईंट से पंखे को बना दिया AC, जुगाड़ देख के ही ठंडा गए लोग, आप भी देखिये Video में गर्मी से बचने का गजब जुगाड़

ईंट से पंखे को बना दिया AC, जुगाड़ देख के ही ठंडा गए लोग, आप भी देखिये Video में गर्मी से बचने का गजब जुगाड़। फिर गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान।

गर्मी से बचने का जुगाड़

गर्मी से बचने के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन तो AC ही माना जाता है। लेकिन जिनके पास AC में अच्छा खासा पैसा खर्च करने के लिए नहीं है तो वह पंखे कूलर से ही तरह तरह के जुगाड़ लगाते रहते हैं। जिससे उन्हें आसानी से ठंडी हवा मिल सके। वही इस समय गर्मी भी बढ़ती जा रही है। कुछ राज्यों में तो तापमान 45 से 47 डिग्री तक पहुंच रहा है। इसलिए एक व्यक्ति ने टेबल फैन को कुछ ईटों की मदद से AC बना दिया। चलिए वीडियो देखने से पहले समझते हैं कि वह ईंट से AC कैसे बनाया।

ईंट से पंखे को बना दिया AC

दरअसल व्यक्ति ने 7 ईंटो का इस्तेमाल किया। जिसके लिए उन्होंने पहले एक तगाड़ी लिया और उसमें ईट रख दिए। उसके बाद पाइप की मदद से पानी को ऊपर नीचे बहने का जुगाड़ बनाया। जिससे पानी लगातार ईंट के ऊपर से नीचे गिर रहा है, और पीछे एक टेबल फैन रखा हुआ है। जो कि घूम-घूम कर हवा दे रहा है। जिससे पंखे के आगे रखे ईटों से ठंडी हवा गुजर रही है। चलिए वीडियो में दिखाते हैं कैसे।

देखिये Video

यह भी पढ़े- धमाकेदार ऑफर! आधे दाम में मिल रहे रिमोट वाले पंखे, बिजली बिल करेंगे कम, जिन्हे देख लोगो की रुकेगी नजर

लोगो ने कहा देख के ठंडा गए हम

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने तो यह भी कहा कि हमें तो देख कर ही ठंडी लग रही है। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ठंडी हवा के साथ इसमें ईट की सोंधी खुशबू भी आएगी। इस तरह कई लोगो ने इस टैलेंट की सराहना की। वही कुछ लोग कह रहे ठंडी हवा भी मिल रही और बिजली बिल भी नहीं आएगा।

यह भी पढ़े- गर्म और फूली हुई रोटी बनाएगी मशीन, आटा गूंथकर खुद ही सेकेगी रोटी, जानें मशीन का नाम, कीमत और खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now