इन धमाकेदार जोक्स को पढ़कर आपके जीवन में भी आएगी खुशियों की बहार, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES आइये आप भी पढ़िए सारे चुटकुले।
धमाकेदार जोक्स
जोक्स और चुटकुले हंसने का बहुत ही अच्छा साधन माने जाते हैं। इससे हमारे जीवन को तनाव से मुक्ति मिलती है और हम कई बीमारियों को अपने आप से दूर रख पाते हैं। जोक्स और चुटकुले हंसने का एक इतना अच्छा माध्यम है कि हम इससे तनाव में घिरे रहने के बाद भी इन्हे पढ़कर हँस सकते हैं और ला सकते हैं अपने जीवन में खुशियों के बाहर। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही धमाकेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिनको पढ़कर आपको भी आने वाली है बहुत तेज हंसी आप भी हसेंगे पेट दबाकर, तो चलिए शुरू करते हैं जोक्स की हंसी ठिठोली।
साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ?
ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता हैं!
जीजा: क्योंकि वो लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं, जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है
साली: जीजा जी आप क्या करते हैं?
जीजा: मैं पायलट हूं।
साली: अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में?
जीजा: अरे मैं घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।
इसे सुनकर साली अभी तक बेहोश है

साली: जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा: नहीं कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं!
साली: क्या मैं आपका फेसबुक चेक कर सकती हूं?
जीजा: कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थीं….
महिला- बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है, कोई उपाय बताओ
बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को WhatsApp का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा…
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते हैं?
संता- सर लड़के चोर होते हैं।
टीचर- वह कैसे? क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है।
घर में जो सबसे छोटे होते हैं…
उनकी आधी जिंदगी तो…
दरवाजा खोलने, बंद करने,
रिश्तेदारों को नाश्ता देने और
उन्हें स्टेशन छोड़ने में ही निकला जाती है…!!!
यह भी पढ़ें Majedar Jokes In Hindi: पति-पत्नी की इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट