धमाकेदार जोक्स: जीजा-साली के ये छेड़खानी वाले चुटकुले आपको भी हँसा-हँसाकर कर देंगे लोट-पोट आइये आपको भी लगवाते हैं जमकर ठहाके।
धमाकेदार जोक्स
जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन का एक ऐसा माध्यम है जिससे हम हर बीमारी को स्वयं से दूर रख सकते हैं और अपना जीवन सकारात्मक बनाए रख सकते हैं। हंसने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर हो जाती है। हमारे शरीर में हंसने से ऐसे हार्मोन उत्तेजित होते हैं जिससे कि हमारे शरीर में बहुत ही अच्छा बदलाव आता है और हम सकारात्मक हो जाते हैं इससे हमारे शरीर में ऐसी ऊर्जा का संचार होता है जिससे सारी बीमारियां हमसे हमेशा ही दूर रहती हैं। आइये आज भी हम आपकी सेहत को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे ही शानदार जोक्स लेकर आए हैं, जिनको पढ़कर आपका दिन भी गुजरने वाला है मजेदार।
जीजा- अरे साली साहिबा! क्या तुम जानती हो कि इंसान का दिमाग…
24 घंटे काम करता है लेकिन लाइफ में दो बार.. काम करना बंद कर देता है..!
साली- अच्छा…कब ..?
जीजा- पहला एग्जाम के समय और पत्नी पसंद करते समय
संता- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता- कैसे ?
संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली दूध वाला।
पिंकी तेजी से स्कूटी पे जा रही थी, जैसे ही रेड लाइट क्रॉस की…
पुलिसवाला – मैडम गाड़ी साइड लगाओ।
पिंकी- पहली बार है माफ कर दो ना।
पुलिसवाला- आपको रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या?
पिंकी- लाइट तो दिखी थी, लेकिन आप कहीं नहीं दिखे, जाने कहां छिपे थे।
जीजा- तुम्हारी बहन मुझसे बहुत प्यार करती है।
साली- हां, पता है तभी तो इतना प्यारा एसएमएस भेजा है दीदी ने।
जीजा- क्या लिखा है उसमें?
साली- लिखा है,कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को, बस से उड़ा देना मेरे परवाने को।
मंदिर में संता- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो…?
भगवान- क्यों खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए…?
संता- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो…!
साली – अच्छा जीजू एक बात बताओ?
जीजू – पूछो क्या पूछना है?
साली – ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों
होता है?
जीजू – क्योंकि वो लोग जानते हैं कि वह आदमी है
जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है