जरूरत से ज्यादा काम करना पड़ा भारी, महिला को धोने पड़े नौकरी से हाथ, जानिये इसकी वजह, अक्सर ऑफिसो में देखा जाता है कि, मन लगाकर ईमानदारी से काम करने वाले की हर जगह इज्जत होती है। उनका प्रमोशन भी बाकी एम्पलाई की तुलना में अच्छा खासा होता है, लेकिन क्या हो जब कंपनी सर्व गुण संपन्न मतलब की एक अच्छा काम करने के बावजूद किसी एम्प्लॉई को नौकरी से निकाल दिया जाए तो क्या होगा, हैरानी होना आम बात है, लेकिन हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि, उसे उसके बॉस ने नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि वो अपने काम में जरूरत से ज्यादा ही अच्छी थी। जानिये ऐसा क्यों हुआ।
यह भी पढ़े अगर आप भी करते है खूब ऑनलाइन शॉपिंग, तो हो जाईये सावधान, ठगों ने ढूंढा है पैसे उड़ाने का नया तरीका
क्या है सच्चाई ?
सोशल मीडिया पर महिला ने बताया कि, ‘मुझे कल नौकरी से निकाल दिया गया, इसका एक कारण यह है कि मैं बहुत कुशल हूं. कल मेरे बॉस हमारी सुबह की मीटिंग में मुझसे कह रहे थे कि वह हमारे आने वाले इवेंट्स के बारे में बात करने के लिए सेल्स डायरेक्टर के साथ मीटिंग शेड्यूल करने वाले हैं.’ महिला ने दावा किया है कि, उसने अप्रैल तक का काम पहले ही खत्म कर दिया। बावजूद इसके उसके साथ ऐसा हुआ।
महिला ने बताया गया कि, उसने सारा डेटा प्रोजेक्ट से रिलेटेड सॉफ्टवेयर में फिक्स टाइम से पहले ही डाल दिया था। महिला ने दावा किया है कि, उसने इतनी जल्दी काम खत्म कर दिया, इसके बावजूद खुश होने की जगह बॉस का उसका जल्दी काम करना रास नहीं आया और बॉस ने उसे जॉब से निकाल दिया। यही नहीं महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसका बॉस ज्यादातर समय एबसेंट रहता था, यही वजह थी कि उसे अपने बॉस का भी काम करना पड़ता था। महिला की इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़े जानिये किस राज्य में प्याज-टमाटर के भाव बिकती है दुल्हने, क्या देखकर होती है कीमत तय ?