ENERGY SAVING FAN: बिना बिजली से चलने वाला ये जादुई फैन आपके बिल की करेगा छुट्टी कीमत बस इतनी सुनकर नहीं कर पाएंगे यकीन गर्मियों की मौसम शुरू हो चूका है। इसलिए कूलर और पंखों की मांग बढ़ रही है। यदि आप भी इस गर्मी में कोई पंखा खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप खरीद सकते है ये जादुई फैन जो आपके बिजली बिल को खत्म और आपको देगा कूलर वाली ठंडक जो आपको कर देगी हैरान। ऐसे कई फैन बाजार में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें Orient Cloud 3 पानी वाला पंखा AC को भी देता है मात, घर में बादल बना के करता है पानी की बौछार
Crafts Table Solar Fan
इलेक्ट्रॉनिक्स क्राफ्ट्स टेबल सोलर फैन सेट को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फैन की कीमत 799 रुपए है। इस पंखे को खरीदने पर 53% छूट के बाद 369 रुपए में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट पे लेटर कार्ड पर अलग से ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जिससे ये फैन आपको और भी कम कीमत में उपलब्ध हो जायेगा और आप इसके शानदार फीचर्स का आनंद उठा पाएंगे।

Pedestal Solar Fan
सबसे ज्यादा बिकने वाले फैन्स की लिस्ट में फ्लिपकार्ट पर ये फैन शामिल है। इस फैन का मूल्य 960 रुपये है और आप इसे 38% छूट के बाद 594 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फैन में एक DC मोटर भी होता है। इसके साथ-साथ, इसके लिए आपको किसी बिजली की जरूरत नहीं होती है। आपके बिजली बिल को खत्म करने में इसका बहुत बड़ा योगदान रहेगा जिससे आपको इसके बहुत फायदे मिलेंगे।
JY-SUPER Solar Fan
इस फैन सेट की कीमत वैसे तो 2,999 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट से 63% डिस्काउंट के बाद 1,099 रुपए में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स को छोड़कर ये फैन आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। जिससे ये फैन आपको और भी ऑफर्स के साथ मिल जायेगा। आपका बिल और पैसे दोनों ही बचाने में ये सहायता करता है।