Elaichi Growing At Home: घर के गमले में ही उगायें बाजार में 6 हजार रुपए प्रति किलो मिलने वाली इलाइची, इन Tips से लबालब भर जायेगा आपका गमला

Elaichi Growing At Home: घर के गमले में ही उगायें बाजार में 6 हजार रुपए प्रति किलो मिलने वाली इलाइची, इन Tips से लबालब भर जायेगा आपका गमला इलाइची एक ऐसा मसाला है जो बाजार में सबसे महंगा बिकता है लोग इसे खरीदने में बहुत सारा पैसा बर्बाद करते हैं ये इतना महंगा आता है की हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है जिस कारण लोग इसका स्वाद नहीं ले पाते लेकिन आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसी टिप्स जिससे हर कोई ले सकेगा इसका स्वाद और घर पर ही ऊगा सकेगा इस महंगे मसाले को।

Elaichi Growing At Home: घर के गमले में ही उगायें बाजार में 6 हजार रुपए प्रति किलो मिलने वाली इलाइची, इन Tips से लबालब भर जायेगा आपका गमला

यह भी पढ़ें Ginger Growing At Home: घर की छत पर पड़े बेकार गमलों ही उगाएं किलो भर अदरक, इन Tips को फॉलो करके करें अपने पैसों की बचत

जानिए क्या है प्रोसेस

इसे उगाने के लिए आपको सबसे पहले मिट्टी लेना है और इसमें आप थोड़ा सा उर्वरक मिलाना है अगर आपके पास में उर्वरक नहीं है तो आप इस मिट्टी में गोबर कोका पाउडर मिला सकते हैं इसके बाद आपको इसके ऊपर पानी डालकर कर इसको धुप में रख कर छोड़ देना है। इसके बाद शाम में आपको इसके कंकड़ पत्थर हटा देना है इसके बाद आपको इसमें इलाइची के बीज ऊपर डाल कर उंगली से चारो तरफ फैला लेना है इसके बाद आपको इस मिट्टी के ऊपर पानी के छींटे डालने है। इसके बाद आपको इसमें 7 से 8 दिनों में इसके बीज आते दिखेंगे तब आप इसके बाद आपको इसमें पानी के छींटे मरते रहना है फिर इसे धुप से हटाकर छाँव में रख देना है जब पौधा बड़ा होने लगे तो आप इस पौधे को आप सुबह के 3 घंटे धुप में रखे और फिर बाकी के समय इस पौधे को छाँव में रखे इस पौधे की सिंचाई आपको महीने में 3 बार करना है और अगर पौधे पर कीड़े लगे तो आप कीटनाशक का भी प्रयोग कर सकते हैं इससे आपके पौधे में बहुत सारी इलाइची लग जाएँगी।

Elaichi Growing At Home: घर के गमले में ही उगायें बाजार में 6 हजार रुपए प्रति किलो मिलने वाली इलाइची, इन Tips से लबालब भर जायेगा आपका गमला

होगी पैसे की बचत

इस मसाले को घर में उगाकर आप भी बहुत बचत कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारी दी हुई टिप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसानी से इस पौधे से बहुत सारी इलाइची ऊगा सकते हैं और इसका बेहतरीन स्वाद का आनंद हर रोज ले सकते हैं। इस पौधे से आपको जो इलाइची अतिरिक्त प्राप्त होती है उसे आप बेचकर इससे कमाई भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें अब बिना खाद बीज के उगेंगी सब्जियाँ इस शानदार तकनीक से किसानों को होगा बेहतरीन मुनाफा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now