Egg Shells Benefits: भूलकर भी ना फेकें अंडे के छिलकें, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, मिलेंगे ढेरों फायदे आज हम इस आर्टिकल के जरिये अंडे के छिलकों के बेहतरीन फायदों के बारें में जानेंगे, तो आईये जानते है।
अंडे के छिलकों की खाद
पौधों को ग्रोथ करने के लिए कैल्शियम की जरूरत होती है, इसकी कमी से पत्तियां मुड़ जाती हैं और काले धब्बे हो सकते हैं, साथ ही पौधा विकसित नहीं होता पौधों को कैल्शियम देने के लिए पौधों में अंडे के छिलके का पाउडर मिलाना होगा, आप इसे रोपण करते समय गमले के मिश्रण के साथ मिलाएं इससे आपके पौधे हरे-भरे रहेंगे।
अंडे के छिलकों का हेयर पैक
बालों का झड़ना और रूखापन कम करने में भी अंडे के छिलके काफी असरदार है, इसका हेयर पैक बनाने के लिए आपको इसमें एक कटोरी में सही मात्रा में अंडे के छिलके का पाउडर लें, अब इसमें दही डालकर गाढ़ा चिकना पेस्ट बना लें, इस्तेमाल करने के लिए, पूरे बालों पर लगाएं, फिर 10 से 15 मिनट बाद धो ले ये आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाएगा।
दांतों को करें साफ
यदि आपके भी दांतों पर पीलापन जमा हुआ है तो आप अंडे के छिलकों का पाउडर बनाकर इसका इस्तेमाल आसानी से अपने दांतों को साफ करने के लिए कर सकते है, इसका इस्तेमाल आप टूथपेस्ट के रूप में कर सकते है साथ ही ये आपको कई लाभ देगा जिससे आपके दांत मजबूत होंगें और उनका पीलापन दूर होगा।
यह भी पढ़ें interesting Quiz in Hindi: भारत में कौन-सा पेड़ लगाने पर जेल हो जाती है? दम है तो दीजिये जवाब