सफ़ेद मोज़े साफ़ करने में अब नहीं छूटेंगे पसीने, यह पाउडर दिखायेगा जादू, सफ़ेद मोज़े के तलवों को नहीं होने देगा काला। आज हम बिना मेहनत के सफ़ेद मोज़े साफ़ करने के बारें में जानेंगे।
सफ़ेद मोज़े साफ़ करने में अब नहीं छूटेंगे पसीने
सफेद मोजे पहनने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन जब उनके तलवे काले होने लगते हैं, तो बहुत गंदा लगता है, और कुछ ही समय बाद फिर उस मोज़े को लोग फेंक देते हैं, या फिर चार लोगो के सामने उसे पहनने में अच्छा नहीं लगता। लेकिन अब आपको बार-बार सफेद मोजे को फेकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आज हम जानेंगे कि सफेद मोजे को बिना मेहनत के कैसे साफ किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं सफेद मोजे को नए जैसा चमकाने का प्रोसेस।
![](https://vyapartalks.com/wp-content/uploads/2023/12/maxresdefault-2023-12-30T153830.965-1024x576.jpg)
सफ़ेद मोज़ा गंदा हो जाये तो कैसे साफ़ करें
- सफेद मोज़े को साफ करने के लिए सबसे पहले आप डिब्बे में पानी डालकर, उसमें डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर मोजा डाल देंगे।
- जिसे करीब 2 घंटे के लिए आपको रखकर छोड़ देना है।
- फिर इसके बाद मोज़े को लेकर आप उन्हें हल्का रगड़ देंगे। जिससे दाग निकलने लगेंगे।
![](https://vyapartalks.com/wp-content/uploads/2023/12/maxresdefault-2023-12-30T153603.651-1024x576.jpg)
- लेकिन अगर फिर भी कुछ दाग बच जा रहे हैं तो एक बर्तन में सिरका वाला पानी डाल लेंगे, और उसमें मोजो को भिगो देंगे।
- फिर इसके बाद आप देख पाएंगे कि मोज़ा एकदम से साफ हो जाएगा और नए जैसा दिखने लगेगा।