दूल्हे की माँ का ये डांस देखकर अच्छे-अच्छों की हुई सिट्टी-पिट्टी गुल्ल, हर स्टेप पर बजने लगी सीटियां, लड़कियां बोली-”हमें भी ऐसी सास चाहिए”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर एक मां अपने बेटे की शादी पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है आईए देखते हैं यह वायरल वीडियो।

दूल्हे की माँ का ये डांस देखकर अच्छे-अच्छों की हुई सिट्टी-पिट्टी गुल्ल

शादी वाला दिन हर मां के लिए बहुत खास होता है ऐसे तो बेटे की शादी में मां के ऊपर हजारों काम होते हैं लेकिन बेटा बहू के लिए माँ कुछ खास पल चुरा ही लेती है ऐसे ही एक मां का वीडियो सोशल मीडिया पर देने से वायरल हो रहा है जहां पर वह अपने बेटे और बहू के लिए एक खास डांस परफॉर्मेंस दे रही है और लोगों का दिल जीत रही है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी Silver Shimmer Choreography नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है।

यह भी पढ़े Viral video: लड़की ने स्टेज पर किया जबरदस्त डांस, लेकिन माँ को नहीं आया रास, आगे क्या हुआ देखें इस वीडियो में

हर स्टेप पर बजने लगी सीटियां

जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है की एक महिला स्टेज पर खड़ी होकर बड़े ही ग्रेसफुल तरीके से डांस करती नजर आ रही है। महिला ने हल्के ऑरेज कलर का लहंगा पहना है साथ ही सजी-धजी भी है दरअसल यह दूल्हे की मम्मी है, जो अपनी आने वाली बहू के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस दे रही हैं। महिला ने ये गाना खास अपनी बहु के लिए चुना है। ये महिला जिस तरह से हौले-हौले ग्रेसफुली और नजाकत के साथ डांस कररती नजर आ रही हैं, वह देख लोग उनके फैन बन रहे हैं।

लोगों ने किये शानदार कमेंट्स

हम आपको बता दे की इस वीडियो को 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 10 हजार से भी ज्यादा लाइक्स है। वीडियो साथ ही लोग इस वीडियो पर तेजी से कमेंट कर रहे है और इस महिला को दुनिया की सबसे प्यारी सासु मां बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की, ‘ऐसी सास मिल जाए बस. दूसरे ने लिखा ‘मॉम बड़ी कूल हैं’. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कितनी ग्रेसफुल हैं’।

देखें Video

यह भी पढ़े Viral video: भाई ने लगाया गजब का दिमाग की इंजिनियर भी फेल प्रेशर कुकर से बनाया ‘कॉफी मशीन’, वायरल हुई Video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now