फ्रिज में रखने पर सूख जाता है अदरक? तो आज ही आजमायें ये शानदार उपाय कई हफ्तों तक रहेगा ताजा, नहीं बर्बाद होंगे आपके पैसे

फ्रिज में रखने पर सूख जाता है अदरक? तो आज ही आजमायें ये शानदार उपाय कई हफ्तों तक रहेगा ताजा, नहीं बर्बाद होंगे आपके पैसे आइये आपको बताते हैं की आप कैसे लम्बे समय तक अदरक को ताजा रख सकते हैं।

क्या आपका अदरक भी बार-बार सूख जाता है

कई लोग घरों में हफ्ते भर का अदरक स्टोर करके रख लेते हैं। जिस कारण उन्हें हमेशा ही यह समस्या आती है कि उनका अदरक फ्रिज में रखे रखे सूख जाता है। जिससे उनके बहुत सारे पैसे बर्बाद हो जाते हैं और उन्हें बाजार से दोबारा नया अदरक लाना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपका फ्रिज में रखा हुआ अदरक बिल्कुल भी नहीं सुखेगा और हफ्ते भर रहेगा तरो-ताजा। जिससे आपके पैसों की भी नहीं होगी बर्बादी और आप भी कर सकेंगे ताजा अदरक का उपयोग आइये जानते हैं कौन सी हैं वह ट्रिक जो आपके अदरक को हफ्ते भर तक रख सकती हैं तरोताजा।

फ्रिज में रखने पर सूख जाता है अदरक? तो आज ही आजमायें ये शानदार उपाय कई हफ्तों तक रहेगा ताजा, नहीं बर्बाद होंगे आपके पैसे

यह भी पढ़ें क्या आप भी कर रहे हैं केमिकल से पके खरबूजे का सेवन ? तो हो सकती हैं घातक बीमारियां, जानिए किस तरह कर सकते हैं पहचान

इस तरह स्टोर करने से नहीं बर्बाद होंगे आपके पैसे-

  • बाजार से अदरक खरीदने के बाद आप जब भी घर में अदरक लेकर आते हैं और उसे स्टोर करते हैं तो ध्यान रखें कि इसे किसी कागज के टॉवल या फिर टिशू पेपर में लपेटकर ही फ्रिज में रखें। इससे की इसके आस-पास नामी नहीं बनेगी और यह जल्दी खराब भी नहीं होगा और ना ही यह जल्दी सूखेगा। इससे अदरक बहुत दिनों तक तरो-ताजा रहेगा।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपका अदरक महीनों तक ताजा बना रहे तो आप अच्छे से इसे संभाल कर रख सकते हैं। इसके लिए आप अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर किसी कांच की बोतल में रख दें और उसके बाद उसमें सिरका भर दे। इस तरह आप अपने अदरक को पूरे महीने तक स्टोर कर सकते हैं और आपको इससे किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपका अदरक महीनों तक खराब नहीं होगा।
  • यदि आपका अदरक बार-बार सूख जाता है या फिर खराब हो जाता है तो आप अदरक का पेस्ट बनाकर इसमें नमक मिलाकर भी से स्टोर कर सकते हैं और इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख सकते हैं। जिससे कि आपका अदरक लंबे समय तक काम आ सकेगा और आपको इसमें इसके उपयोग न कर पाने की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • आप चाहे तो अदरक को धूप में सुखाकर भी स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए आप अदरक को धूप में सुखा लें। जैसे ही यह सुख जाए तो मिक्सी में इसका पाउडर फॉर्म बनाकर इसे स्टोर कर ले जिससे कि आपको अदरक के न होने की परेशानी का सामना बिल्कुल भी नहीं करना पड़ेगा।
  • अगर आपके पास अदरक कटा हुआ है तो आप उसे किसी प्लास्टिक के जिप लॉक में भरकर रख दें। ऐसा करने से अदरक कई हफ्तों तक ताजा बना रहेगा और आपके पैसे भी बर्बाद नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें घर में इस तरह करें सालभर के लिए गेहूं का भंडारण, कभी नहीं उठानी पड़ेगी घुन लगने की परेशानी, ये ट्रिक्स करेंगी 100% काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now