Desi Jugaad: छात्र ने सिर्फ 1 हजार रुपए में तैयार कर दी की साइकिल वाली बाइक, आविष्कार देख बड़े बड़े इंजीनियर ने टेके घुटने आज कल सोशल मीडिया की इस दुनिया में लोग तरह तरह के अनोखे जुगाड़ लगाकर आसानी से सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते है और लोगो की काफी तारीफे बटोर लेते है हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक छात्र ने अपने कमाल के जुगाड़ से साइकिल वाली बाइक ईजाद कर दी।
यह भी पढ़ें Jugaad Video: किसान ने कबाड़ से बनाया गजब जुगाड़…..बिना पैसों से तैयार कर दिया अद्भुत ट्रैक्टर
छात्र ने लगाया तगड़ा जुगाड़
इस छात्र का नाम पुष्कर गुप्ता बताया ज रहा है वैसे तो आपने सुना ही होगा की आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है ऐसे ही जबलपुर के एक कपड़ा व्यापारी के बेटे पुष्कर गुप्ता की चर्चा शहर भर में हो रही है पुष्कर ने कम रूपए की लागत में घर पर रखी साइकिल को मोटरसाइकिल में बदल दिया इस मोटरसाइकिल को बनाने में उन्होंने कबाड़ के सामान का इस्तेमाल किया किया है। साइकिल को मॉडीफाइड कर उसे बाइक का रूप दिया है। पुष्कर ने सबसे पहले कबाड़ की दुकान में इंजन तलाश करना शुरू किया। गुरनदी बाजार से पुष्कर ने 300 रुपए का खराब इंजन खरीदा। यह इंजन था लूना का। पुष्कर ने इंजन को खोलकर बनाया। इसके बाद वैल्डिंग करके लोहे का पेट्रोल टैंक और साइलेंसर भी खुद बनाया। पुष्कर ने अपनी साइकिल बाइक में लगाए पेट्रोल टैंक की कैपिसिटी 2 लीटर की रखी है। पुष्कर का दावा है कि उसकी बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज अभी दे रही है। इस साइकिल बाइक की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। पुष्कर के इस आविष्कार से परिवार वाले भी खुश है।
कम खर्च में बना दी शानदार मोटरसाइकिल
इस जुगाड़ू मोटरसाइकिल को तैयार करने के लिए पुष्कर को 1 महीने का समय लगा किक से नही बल्कि पेडल से स्टार्ट होने वाली इस गाड़ी को तैयार करने में अभी तक सिर्फ 1,000 रुपए का खर्च आया है। पुष्कर ने पुरानी साइकिल में वेल्डिंग के जरिए इंजन को कसा। इसके बाद पेट्रोल टैंक को वेल्ड किया। इंजन से पेट्रोल की टंकी तक के लिए पाइप का इस्तेमाल किया। छोटा सा साइलेंसर भी इसमें लगा है, जो कि उसने खुद बनाया है। पुष्कर ने बताया कि अब इस गाड़ी के इंजन और टैंक को स्टील से कवर करना है, जिसके बाद इसका लुक और अच्छा हो जाएगा। पुष्कर के माता पिता को पुष्कर के बेहतरीन अविष्कार पर गर्व है।