Desi jugaad: यह वायरल वीडियो देखकर आपका भी दिमाग हिल जाएगा शख्स ने गर्मी को दूर भगाने के लिए अपनी है यह निंजा टेक्निक आईए जानते हैं इस तकनीक के बारे में
गर्मी से बचने के लिए शख्स लगाया निंजा टेक्निक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हम आपको बता दें कि यह वीडियो राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर का है जहां गर्मी के कर से लोग अपना बचाव कर रहे हैं जैसे कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स कैसे अपनी स्कूटी में ए कैप लगाया है और उसके ऊपर 12 वोल्ट की मोटर लगाकर कुछ इस तरह से एक नल लगाया है साथ ही नीचे पानी का डिब्बा भी रखा है। जब वह दोपहर में घर से निकलता जब वह सड़क पर अपनी स्कूटी से निकलता है तो उसे लोग रुक-रुक कर और मुड़ मुड़ कर देख रहे हैं शख्स आराम से नहा रहा है और स्कूटी चला रहा है। कभी वो फोन पर तो कभी आसपास के लोगों से बात कर रहा है। इंटरनेट की जनता भी इस अल्टीमेट जुगाड़ को देखकर दंग रह गई है। इस वीडियो को X के हैंडल @snehamordani पर शेयर किया गया है। वीडियो के ऊपर टेक्स्ट कैप्शन में ‘गर्मी कंट्रोल’ लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां लोग यह वीडियो देखकर काफी हैरान हो रहे हैं और अपने-अपने रिएक्शंस भी इस वीडियो पर दे रहे हैं।
लोग कर रहे है धुएंदार कमेंट्स
जैसा की ये वीडियो ट्विटर पर किसी @snehamordani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है साथ ही इस वीडियो पर अभी तक 573.9K Views है साथ ही 3,583 लाइक्स भी है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही इस वीडियो में लोग अपने-अपने कमेंट्स भी दे रहे है एक यूजर ने लिखा की- ‘क्या आईडिया है भाई’, दूसरे यूजर ने लिखा, ,’ये आईडिया इंडिया से बहार नहीं जाना चाहिए,’।
देखें Video
India is not for beginners 😅#heatwave #Garmi pic.twitter.com/FiXHhOkhQ3
— Sneha Mordani (@snehamordani) June 17, 2024