Desi Jugaad: पापा की परी ने किया बास्केट से अद्भुद अविष्कार बना लिया क्लॉथ ड्रायर, वायरल हुआ वीडियो तो यूजर्स बोले-‘दिमाग तो सही लगाया….

Desi Jugaad: पापा की परी ने कपड़े सुखाने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ के हिला दिया लोगों का दिमाग आईए देखते हैं इस वीडियो में क्या है खास ।

Desi Jugaad

जैसा कि हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है कोई ना कोई नए जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं कुछ जुगाड़ तो लोगों को आश्चर्यचकित में डाल देते हैं और कुछ जुगाड़ लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने बास्केट का क्या खूब प्रयोग किया है आईए देखते हैं इस महिला की तरकीब।

यह भी पढ़े Viral Video: महिला का बेलन गया गुम तो पूरी बनाने के लिए लगाया सुपर आईडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुई video

पापा की परी ने किया बास्केट से अद्भुद अविष्कार बना लिया क्लॉथ ड्रायर

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला ने कपड़े फैलाने वाले तार में एक जालीदार बास्केट लटकता हुआ है बास्केट में महिला गीले कपड़े डालते हैं और रस्सी के सहायता से इस बास्केट को जोर से घूमती है घूमने के वजह से पानी तेजी से कपड़ों से निकलने लगता है। साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-‘पापा की परी का आविष्कार… न्यू ड्रायर अनलॉक’.

वायरल हुआ वीडियो

हम आपको बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी २३२ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है साथ ही इस वीडियो में कई सारे लोग अपने-अपने रिएक्शन भी तेजी से दे रहे हैं जैसे कि एक यूजर ने लिखा-ये तो पानी की शुद्ध बरबादी है। दूसरे ने लिखा है- भारत वाकई बिगनर्स के लिए नहीं है। तीसरे ने लिखा है- ये बिना बिजली वाली वॉशिंग मशीन है। चौथे ने लिखा है- दिमाग तो सही लगाया है लेकिन बास्केट के टूटने का वीडियो काट दिया ।

देखें Video

यह भी पढ़े Viral video: मैथ्स की आंसर शीट में स्टूडेंट ने लिखा ऐसा आंसर की टीचर पढ़कर हो गया दंग, स्टूडेंट्स बोले- सर मेरी भी कॉपी चैक कर दो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now