Desi Jugaad: पापा की परी ने कपड़े सुखाने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ के हिला दिया लोगों का दिमाग आईए देखते हैं इस वीडियो में क्या है खास ।
Desi Jugaad
जैसा कि हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है कोई ना कोई नए जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं कुछ जुगाड़ तो लोगों को आश्चर्यचकित में डाल देते हैं और कुछ जुगाड़ लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने बास्केट का क्या खूब प्रयोग किया है आईए देखते हैं इस महिला की तरकीब।
पापा की परी ने किया बास्केट से अद्भुद अविष्कार बना लिया क्लॉथ ड्रायर
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला ने कपड़े फैलाने वाले तार में एक जालीदार बास्केट लटकता हुआ है बास्केट में महिला गीले कपड़े डालते हैं और रस्सी के सहायता से इस बास्केट को जोर से घूमती है घूमने के वजह से पानी तेजी से कपड़ों से निकलने लगता है। साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-‘पापा की परी का आविष्कार… न्यू ड्रायर अनलॉक’.
वायरल हुआ वीडियो
हम आपको बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी २३२ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है साथ ही इस वीडियो में कई सारे लोग अपने-अपने रिएक्शन भी तेजी से दे रहे हैं जैसे कि एक यूजर ने लिखा-ये तो पानी की शुद्ध बरबादी है। दूसरे ने लिखा है- भारत वाकई बिगनर्स के लिए नहीं है। तीसरे ने लिखा है- ये बिना बिजली वाली वॉशिंग मशीन है। चौथे ने लिखा है- दिमाग तो सही लगाया है लेकिन बास्केट के टूटने का वीडियो काट दिया ।