सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है भाई ने गर्मी से बचने के लिए ये जुगाड़ तैयार किया है जिसे देखकर आप भी हिल जायेंगे तो आइये देखते है ये जुगाड़।
भाई ने बना दिया चलता-फिरता घर
हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। लोगों को बस एक मौके की जरुरत होती है और मौका मिलते ही वो अपना जुगाड़ दिखाकर हर किसी को हैरान कर देते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किसी मौके के इंतजार में नहीं होते है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स ने झोपड़ी जैसा घर बनाया है। झोपड़ी बनाने के लिए उसने फूस का प्रयोग किया है इसको कहीं-कहीं खर भी कहा जाता है। इस झोपड़ी के नीचे पहिए भी लगे हुए हैं ताकि उसे कहीं भी ले जाया जा सके। इसके अलावा शख्स ने उस में बाहर से कूलर, लाइट साथ देखने के लिए टीवी भी लगाया है। वीडियो में आप दिखाई दे रहा है कि झोपड़ी में लाइट जल रही है और टीवी भी चल रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
एक यूजर ने किया सवाल
जैसा की वायरल वीडियो को ट्विटर पर किसी @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की, ‘इसके आगे तो दुनिया के महंगे होटल भी फेल हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने सवाल किया की- ये बताओ भाई बिना बिजली के और बिना केबल, डिश या DVD के ये टीवी चलता कैसे है। साथ ही कई यूजर्स तो इस जुगाड़ को देखकर काफी तारीफ कर रहे है।
देखें Video
इसके आगे तो दुनिया के महंगे महंगे होटल भी फेल हैं।😍🛖 pic.twitter.com/OPBNBCZpPh
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) June 13, 2024