Desi Jugaad: शख्स ने शानदार जुगाड़ लगाकर चुटकियों में ईजाद कर दी शाहीसवारी, Video देख लोगों के हवा उड़े होश हाल ही में शख्स ने अपने कमाल के जुगाड़ से दुनिया वालों को काफी दंग कर दिया है, शख्स का इतना धांसू जुगाड़ देख लोग अपनी नजरों पर अभी तक विशवास नहीं कर रहे है, आईये देखते है।

वायरल वीडियो में दिखा कमाल का जुगाड़
सोशल मीडिया वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, इस गजब की गाड़ी में स्टीयरिंग पीछे की तरफ लगा है. वहीं गाड़ी में आगे की तरफ इतना स्पेस दिया गया है कि, एक शख्स चाहे तो इस जगह पर आराम से लेट सकता है, वहीं सीट को आरामदायक बनाने के लिए फट्टे और कुशन का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन बात अगर सेफ्टी की हो, तो उस लिहाज से यह बिल्कुल ठीक नहीं है।
देखें VIDEO
A jugaad in Ahmedabad’s industrial area. Near Apparel Park Metro Station.??? No dearth of Talent. pic.twitter.com/8KCsArwb2h
— Asit Mehta?? (@outsidermas7) June 6, 2023
जुगाड़ हुआ तेजी से वायरल
शख्स के इस देसी जुगाड़ को देख लोग काफी इम्प्रेस ह रहे है, साथ ही इस वीडियो को अपने परिचितों को भी शेयर कर रहे है, ये जुगाड़ लोगों के काफी काम आ रहा है इसलिए लोग इस जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे है, जिससे ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।