1 हजार रु किलों बिकने वाली सब्जी की बाजार में डिमांड, बिना लागत के हो जाएगी तैयार, जानिए इसका नाम। अगर आप खेती किसानी करते है या करके पैसे कामना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारें में बताने जा रहे जिससे तगड़ी कमाई की जा सकती है।
महंगी और स्वादिष्ट सब्जी
आजकल खेती किसानी करके भी लाखो रु कमाए जा सकते है। मगर तब जब ऐसी चीज की खेत करो जिसकी कीमत अच्छी मिलती हो। इसी लिए आज हम इस सब्जी की चर्चा कर जिसका स्वाद भी अच्छा है और कीमत हजार रु किलों है। इसके साथ इसमें कई विटामिन भी है। इसी लिए इसकी बाजार में डिमांड भी रहती है। आइये जाने इसके नाम क्या है।

यह भी पढ़ Mahogany farming: ये लाल पेड़ की खेती कर आपके घर होगी पैसों की बौछार, जाने किस तरह की जाती है खेती
धरती के फूल
जिस महंगी सब्जी की हम चर्चा कर रहे उसे ग्रामीण क्षेत्र में धरती के फूल के नाम से जाना जाता है। जबकि इसका वैज्ञानिक नाम ‘टरमिटोमायसीज’ है। इस सब्जी को ग्रामीण बिना किसी निवेश के बेचकर अच्छी कमाई कर रहे है। क्योकि यह सब्जी खाने में अच्छी है और इसमें कई विटामिन भरें हुए है। लेकिन इस सब्जी को खाने के लिए बारिश के मौसम का इन्तजार करना पड़ता है। बता दे कि यह सब्जी जंगली क्षेत्रो में माटी के टीलो के नीचे, पानी के नहर और तालाब के किनारे में मिट्टी में पाए जाते है। यानि कि इसको लाने में किसान को मेहनत करनी पड़ती है। आइये जाने इससे किसान कितना कमाई कर लेते है।

धरती के फूल से किसानों को कमाई
इस सब्जी से किसानों को होने वाली कमाई की बात करे तो इससे किसान सिर्फ बारिश के दिनों में ही तगड़ी कमाई कर लेते है। बता दे कि इसकी बिक्री बड़ी मात्रा एक साथ में गावों में नहीं होती है। प्रत्येक ग्राहक सौ या ढाई सौ ग्राम तक इसे लेता है। क्योंकि यह महंगा आता है। इस तरह किसान अगर 4-5 किलो भी अगर यह इकठ्ठा कर लेता है तो अपनी मेहनत से ज्यादा कमाई कर लेता है।
यह भी पढ़े अब बिना खाद बीज के उगेंगी सब्जियाँ इस शानदार तकनीक से किसानों को होगा बेहतरीन मुनाफा