जैसा की आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रही है जहां यूजर्स हस-हसकर लोटपोट हो रहे है, आइये देखते है ये वीडियो,
दीदी ने सोशल मीडिया का सिस्टम कर दिया हैक
आज कल की इस डिजिटल दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है हम आपको बता दे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जो की किसी स्विमिगं पूल का है। आप वीडियो में देख सकते है कि कुछ लोग जिन्हें स्विमिंग करना आता है वो वहां स्विमिंग कर रहे हैं। उन्हीं के बीच एक लड़की है जिसे ट्रेनर स्विमिंग करना सीखा रहे है। सबसे पहले कोच लड़की का सही पोश्चर बनवाता है। फिर वो उस लड़की पानी में कूदने के लिए कहता है। लेकिन वो स्वीमर की तरह पानी में कूदने की जगह छोटे बच्चे की तरह पानी में कूदती दिखाई दे रही है। यह देख ट्रेनर और वहा खड़ी एक महिला हंसने लगती है।
देखें Video
हस-हसकर लोटपोट हुए यूजर्स
हम आपको बता दे की वीडियो को ट्विटर पर किसी ghantaa नाम के पेज से शेयर किया है। साथ गई अब तक वीडियो को 58 हजार से भी ज्यादा लाइक किये जा चुके हैं। इस वीडियो देखने के बाद यूजर्स है हस हसकर लोटपोट हो चुके है इसी बीच एक यूजर ने लिखा- वो पापा की परी है, उसको उड़ना सीखा, तैरना नहीं। वहीं दूसरे ने लिखा- दीदी बोल रही होंगी कि हमको मेंढक कौन बोला। इसी तरह लोग कमेंट कर रहे है।