मम्मी या पापा किसकी तरह दिखती हैं बेटी राहा, Christmas के मौके पर चेहरा आया सामने, देखें वीडियो हम आपको बता दे की रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा 1 साल की पूरी हो चुकी हैं। रणबीर और आलिया ने काफी समय तक अपनी बेटी को मीडिया के कैमरा से दूर रखा था। लेकिन अब राहा के दूसरे Christmas ब्रंच के खास मौके पर रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी का चेहरा फाइनली दिखा ही दिया।

यह भी पढ़े इन कपल्स ने रोमेंटिक तरीके से सेलिब्रेट किया Christmas, फोटोज हुई वायरल
पहली बार बेटी संग नजर आये आलिया-रणबीर कपूर
आलिया और कपूर 25 दिसंबर को हर साल की तरह इस साल भी कपूर परिवार के Christmas ब्रंच के लिए पहुंचे है। इस टाइम में दोनों राहासंग दिखाई दे रहे है, और खुद उन्होंने राहा को रिवील किया है, और बेटी के साथ पैपराजी कैमरा के लिए पोज देते नजर आ रहे है। इंस्टेंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहा संग रणबीर और आलिया की Christmas पार्टी की ये वीडियोज शेयर किया हैं। क्यूट सी पिंक स्कर्ट और व्हाइट टॉप के साथ दो चोटी में राहा बेहद ही प्यारी और क्यूट भी लग रही हैं। जो की पापा रणबीर की गोद में मीडिया कैमरा को अधिक ध्यान से देख रही हैं।

देखें Video
राहा किसकी तरह दिखती हैं
हम आपको बता दे की राहा संग रणबीर और आलिया जैसे ही पहली बार नजर आये सोशल मीडिया पर ऐसी बातें शुरू हो गयी कि कपूर खानदान की छोटी सी परी किस पर गई है मम्मी या पापा। लेकिन, कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने राहा को आलिया की छवि बता रहे हैं। तो वहीं कुछ का कहना है कि ये दादा ऋषि कपूर पर गयी है। कुछ यूजर्स तो रणबीर कपूर को बोल रहे हैं। कि राहा तो आप पर बिल्कुल ही नहीं गयी है। रहा तो बिलकुल ऋषि कपूर और आलिया भट्ट लगती है।