Dashamoola Benefits : दस जड़ी बूटियों से मिलकर बनने वाली ये औषधि करती है बिमारियों का रामबाण इलाज, जानिए इसके अनगिनत फायदे दस आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को मिलाकर बनती है ये आयुर्वेदिक औषधि इसके सेवन से कई बीमारियां जड़ से ख़त्म हो जाती है इसके पोषक तत्व अनगिनत होते है और सेहत में गजब के फायदे देते है ये औषधि बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पौष्टिकता होती है। जिससे शरीर में ताकत आती है।
दस जड़ी-बूटियों के नाम
ये दस जड़ी बूटियाँ सेहत और बिमारियों के लिए बहुत अच्छा इलाज करती है जिसमे शालपरिनी,प्रेशपरिनी,छोटी कतेरी,बड़ी कतेरी,गोखरू,बेल गिरी,अर्नी मूल,गंभरी धाई,गुड होते है और इनसब को मिलाकर दशमूल जड़ी बूटी तैयार होती है इनके पोषक तत्व सेहत में बहुत गजब के फायदे करते है।
कैसे उपयोग करें
दशमूल जड़ी बूटी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसे उपयोग करने के लिए इसका काढ़ा बनाकर पीना चाहिए। काढ़ा बनाने के लिए इस औषधीय पाउडर को गरम पानी में मिलाकर सेवन करना चाहिए। इसके पोषक तत्व बहुत फायदेमंद होते। है।