DAP Urea के रेट में आयी जबरदस्त गिरावट, बुवाई से पहले किसान खरीद लें DAP Urea बार-बार नहीं मिलने वाला सस्ता खाद बुवाई से पहले किसानों को खाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है क्योंकि खाद के बिना फसल की बुवाई नहीं की जा सकती है। खाद में कई ऐसे आवश्यक तत्व पाए जाते हैं जो फसल के लिए जरुरी होते हैं जिनसे फसल को पोषण मिलता है। इसलिए किसानों के लिए खाद बहुत जरुरी होता है हाल ही में सरकार ने इसके नए रेट जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें Desi Jugaad: अब कुछ ही मिनटों में ये मशीन करेगी किसानों का काम आसान बस करना होगा ये काम
फसल के लिए खाद है बेहद जरुरी
DAP और खाद फसल को काफी पोषण देता है जिससे फसल की पैदावार काफी अच्छी होती है। जिससे फसल का दाम भी बाजार में काफी अच्छा मिलता है। लेकिन ये खाद बाजार में बहुत ही ऊँची कीमतों में मिलती है जिससे किसानों को इसे खरीद पाना कठिन हो जाता है। हाल ही में सरकार DAP और खाद पर सब्सिडी दे रही है जिससे आप इन्हे बेहद ही कम दामों में खरीद सकते हैं और कर सकते हैं अपना हजारों का मुनाफा।
सरकार खाद पर दे रही है सब्सिडी
सरकार ने फसल को ध्यान में रखते हरे DAP और खाद के दामों में गिरावट की है देश में अभी नीम लेपित यूरिया की एक बोरी की कीमत 266.50 रुपए है और DAP की एक बोरी की क़ीमत 1,350 रुपए है। जो की सब्सिडी पर दिया जा रहा है जिससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है। किसानों को इस साल भी फसल के लिए खाद और DAP इन्ही कीमतों मे मिलेगा जिससे किसान अपनी फसल की पैदावार अच्छे से कर सकेंगे।
बिना सब्सिडी के भाव है थोड़े ज्यादा
किसानों को सरकार ने DAP और खाद के दामों में काफी राहत दी है लेकिन जो इसका लाभ नहीं उठा पाते है उन्हें यही बोरी थोड़े महंगे दामों में मिलेगी दरअसल इसमें सब्सिडी की राशि का फायदा उनको नहीं मिलेगा सीजन खत्म होते ही ये होंगे DAP और Urea के भाव –
45KG UREA खाद की कीमत- 2450 रुपए प्रति बोरी
50KG DAP खाद की कीमत- 4073 रूपए प्रति बोरी
50 KG NPK खाद की कीमत- 3291 रूपए प्रति बोरी