पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले सुन आप भी नहीं रुकने वाली है हंसी, आप भी हो जाने वाले हैं जमीन पर लोट-पोट आइये आपको भी सुनाते हैं आज के मजेदार चुटकुले।
Pati-Patni Chutkule
आजकल सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के कई सारे चुटकुले वायरल होते रहते हैं जिनको पढ़कर आप भी हंसी का एक ठहाका तो रोजाना लगा ही सकते हैं। इन चुटकुलों को पढ़कर आपकी दिनचर्या भी सकारात्मक बनी रहती है। साथ ही साथ इनका आपकी सेहत पर भी बहुत अच्छा असर पड़ता है। कई डॉक्टर भी हमें रोजाना 1 घंटे के हंसने की सलाह देते हैं। पति-पत्नी की खतरनाक चुटकुले आपकी इनमें सहायता कर सकते हैं। हम अपनी तनाव भरी जिंदगी में हंसने का समय नहीं निकाल पाते हैं। जिस कारण हम अपने शरीर को कई बीमारियों से घेर लेते हैं, लेकिन आज हम आपके ऐसे पति-पत्नी के चुटकुले सुनाने जा रहे हैं। जिनको पढ़कर आप भी हो जाने वाले हैं जमीन पर लोटपोट और आपको भी आने वाली है बहुत ज्यादा हंसी।
यह भी पढ़ें Pati-Patni Chutkule: आज पति-पत्नी की मजेदार बातें सुनकर आप भी हसेंगे जमीन पर लोटकर, पढ़िए सारे JOKES
पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…!
पत्नी – थैंक्स…!
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…!
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं
पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे.
चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो….
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है…
पति-पत्नी का 1 घंटे से चल रहा झगड़ा पति के एक वाक्य से खत्म हो गया।
पति- सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी?
उसके बाद पति को चाय बिस्किट दोनों मिले।
पापा- पढ़ ले बेटा पढ़ ले, दसवीं के बाद तो ऐश है।
बच्चा- पागल मत बनाओ पापा, अभिषेक बच्चन ने शादी कर ली है।
तो अब पढ़कर क्या ही फायदा।
रमेश- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें
पप्पू- हां पर मैंने शादी तोड़ दी।
रमेश- अरे ऐसा, क्यों किया?
पप्पू- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया
रमेश- ये तो अच्छी बात थी ना पागल
पप्पू- दोस्त जो किसी और का नहीं हुआ वो मेरा क्या होगा