Desi jugaad: भाई ने लगाया सिलाई मशीन में ऐसा देसी और यूनिक जुगाड़ की देख आप भी हिल जायेंगे, यूजर्स कर बांध रहे है तारीफों के फुल।
Desi jugaad
आपने टेलर के पास या बुटीक वाले के पास कपड़े सिलाने तो गए होंगे और आपने सिलाई मशीन पर भी जरूर गौर किया होगा की सिलाई मशीन यह है, जिसके पैर वाले स्टैंड के पास एक मशीन लगी होती है। उस मशीन पर हल्का सा पैर रखते हैं और मशीन फटाफट चलने लगती है, और कपड़े भी बेहद ही आसानी से झटपट सिल जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे अच्छी खासी रफ्तार से फटाफट कपड़े सिल रहे हैं तो आईए देखते हैं यह वायरल वीडियो।
भाई ने लगाया सिलाई मशीन चलाने का देसी जुगाड़
जैसा की आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं दो लोग दिखाई दे रहे हैं एक जो सिलाई मशीन के पास बैठा है, जबकि दूसरा डीजल इंजन के पास खड़ा है. डीजल इंजन के पास खड़ा शख्स अपनी पूरी ताकत लगाकर इंजन को चालू करता है। इंजन चालू होते ही सिलाई मशीन भी बहुत तेजी से चलने लगती है। साथ ही सिलाई मशीन के पास बैठा दूसरा शख्स स्पीड को मैच करते हुए तेजी से कपड़ा लगता है और मिनट में कपड़े पूरी तरह से सिल जाते हैं. सिलाई मशीन को डीजल मशीन से चलाने का शख्स ने नया एक्सपेरिमेंट किया है। जो कि सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। साथ ही इस वीडियो पर लोग अपनी अपने कमेंट पास कर रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
हम आपको बता दे कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी malikzahoor033 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं साथ ही इस इस पर कमेंट भी कर रहे हैं जैसा की एक यूजर ने कमेंट कर लिखा की- ‘इससे अच्छा तो पैर से चलने वाली मोटर ले आते’, ‘डीजल से सस्ती पड़ती’. दूसरे यूजर ने लिखा-‘इस तकनीक को पाकिस्तान तक ही रहने देना. एक यूजर ने लिखा कि इसमें फायदा कम घाटा ज्यादा है. साथ ही बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी कमेंट कर रहे है।