दातों से गाड़ी का दरवाजा खोल अंदर आई शेरनी, जंगल में घूम रहे थे टूरिस्ट कुछ लोग कर रहे थे जंगल सफारी आगे जानने के लिए देखें वीडियो।

गाड़ी के अंदर आई शेरनी
जंगल में जाकर जानवरों को देखने का शौक रखने वालों के लिए जंगल सफारी एक शानदार अनुभव है. हालांकि इस वक्त यहां का एक ऐसा वीडियो चर्चा में है, जो आपको डराने के लिए काफी है सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग हैरान परेशान हो रहे है। जैसा की आप वीडियो में देख सकते है की एक गाड़ी में कुछ लोग जंगल सफारी के लिए पहुंचे है। इस गाड़ी का दरवाज़ा लॉक नहीं होता है. आप वीडियो ने देख सकते है कि दो शेरनियां बाहर की ओर खड़ी हैं। एक शेरनी बिल्कुल अनुशासित जीव की तरह अपने दांतों से गाड़ी का दरवाज़ा खोलती है. बाद अंदर बैठे हुए टूरिस्ट चिल्लाने लगते हैं. फिर एक टूरिस्ट जल्दी से दरवाजा बंद करता है. ये वीडियो काफी डरावना है जिसे देखकर लोगो की आखें खुली की खुली रह गई है।
देखें Video
Lioness opens car door with her teeth.
— Wonder of Science (@wonderofscience) June 6, 2024
📽: Joshua Sutherland pic.twitter.com/IVnfpGNXda
लोगों ने कहा लिफ्ट चाहिए होगी
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा – इसके बाद क्या हुआ? वहीं ज्यादातर लोगों ने पूछा- गाड़ी का दरवाज़ा क्यों लॉक नहीं किया? वहीं एक यूज़र ने लिखा- महिलाओं से न उलझें, भले ही वो इंसान नहीं जानवर ही हों।