इस फल की खेती से आपके घर होगी पैसों की बारिश, विदेशों में भी होती है बेहद डिमांड, मार्केट में बिकता है 200 रूपए kg, जानिए कौनसा है फल आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में जिसकी खेती कर आपके घर में होगी पैसों की बारिश और ये बाजार में काफी महंगा बिकता है. हम आपको बता दे की इस फल का नाम चुकंदर है जिसकी बाजार में बेहद डिमांड होती है. तो आइये जानते है कैसे की जाती है इसकी खेती।
कैसे की जाती है चुकन्दर की खेती
जैसा की हम आपको बता दे चुकंदर की डिमांड देश के साथ-साथ विदेश में भी होती है। चुकंदर की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको मिट्टी को महीन और दरदरा बनाया जाता है। अगर आप मिट्टी का चयन अच्छे से नहीं करेंगे तो आपकी खेती भी अच्छी नहीं होगी। हम आपको बता दे चुकंदर खेती के लिए अक्टूबर-नवंबर का महीना उचित माना गया है। चुकंदर की फसल के लिए 15 से 20 डिग्री का तापमान इसकी फसल के लिए काफी होता है।
कितनी होगी कमाई
हम आपको बता दे की चुकंदर की डिमांड देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जाती है और वह चुकंदर काफी महंगा बिकता है चुकंदर बाजार में 100 से 200 रुपए kg बिकता है. तो आप अनुमान लगा सकते है की एक महीने आपकी कितनी कमाई होगी।