एक एकड़ में करें मिर्ची की इन उन्नत किस्मों की खेती, बहुत ही कम समय में बन जाओगे करोड़पति

एक एकड़ में करें मिर्ची की इन उन्नत किस्मों की खेती, बहुत ही कम समय में बन जाओगे करोड़पति आज हम आपको बताने वाले हैं मिर्ची की कुछ उन्नत किस्मों के बारे में जिनसे आपको बहुत ही ज्यादा पैदावार के साथ अच्छा मुनाफा भी मिल सकता है। मिर्ची हमारे खाने का स्वाद बहुत ही ज्यादा बढ़ती है मिर्ची के बिना खाने में स्वाद ला पाना ही असंभव हो जाता है। मिर्ची की कुछ ऐसी किस्में हैं जो बहुत ही ज्यादा बेहतरीन मानी जाती है इनकी क़्वालिटी भी काफी अच्छी होती है।

पंजाब लाल किस्म
इस किस्म गहरी हरी पत्तियों वाली मिर्च आकार में बोनी और रंग में लाल होती है। ये मिर्च दिखने में काफी खूबसूरत भी होती है इसकी फसल पकने में लगभग 120 से 150 दिन लग जाते हैं। इनकी पैदावार भी काफी अच्छी होती है जिस कारण बाजार में इनकी मांग काफी ज्यादा होती है। प्रति हेक्टेयर 100 से 120 क्विंटल मिर्च की पैदावार होती है, जो सूखने पर 10 से 12 क्विंटल तक हो जाती है।

जाहवार Chilli 148
इस किस्म की मिर्ची काफी जल्द पक जाती है, जो कि कम तीखी मिर्च होती है। इसे लोग सीधे खाने के लिए उपयोग करते हैं। इसमें कुर्करा रोग का प्रकोप कम होता है जिससे इसमें खर्चा भी काफी कम आता है। इसकी हरी मिर्च लगभग 100 से 110 दिन में तैयार हो जाती है, और वहीं लाल लगभग 120 से 130 दिन तैयार होती है। इससे प्रति हेक्टेयर लगभग 80 से 100 क्विंटल हरी और लगभग 18 से 20 क्विंटल सूखी मिर्च प्राप्त हो जाती है जिससे मुनाफा काफी अच्छा होता है।
Kashi Tej (CCH-4) F1 Hybrid किस्म
इस मिर्च की फसल बहुत जल्दी लगभग 30 से 40 दिनों में ही तोड़ने लायक हो जाती है। जिसे आप बेकार इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। स्वाद में ये बहुत तीखी होती है। इससे एक हेक्टेयर में उत्पादन बड़े आराम से लगभग 130 से 140 क्विंटल तक हो जाता है। जिससे किसानों को कम समय में ही बहुत ज्यादा फायदा होता है।