Composite Gas Cylinder: अब ब्लास्ट का डर खत्म, गरीबों के बजट में आ गया है छोटू सिलेंडर, भरपूर खूबियों के साथ है कम खर्च में है बड़ा फायदा…
Composite Gas Cylinder
आज के आधुनिक जमाने में लोग तरह तरह के नयी तकनीकों से चीजों का निर्माण करते है और ग्रहकों की आवश्यकता की पूर्ति करते है, ऐसे ही बदलाव के समय के साथ घरेलू गैस सिलेंडर में बदलाव हुआ है जिससे आप आसानी से सिलेंडर ब्लास्ट होने की समस्या से बच सकते है साथ ही अन्य सिलेंडर से इसकी कीमत भी काफी कम है और यह काफी टाइम तक आपकी गैस की बचत करता है, आईये, इस सिलेंडर की खूबियों के बारे में विस्तार से जानते है।
यह भी पढ़ें खाने में डालने वाला 10 रूपये का नमक देगा AC की ठंडी हवा, यकीन ना आए तो कीजिए इस नुस्खे को इस्तेमाल
Composite Gas Cylinder की शानदार खूबिया
इस सिलेंडर में जंग नहीं लगती है और फर्श पर कोई दाग या निशान पढ़ने का भी झंझट नहीं होता है। इसके अलावा कंपोजिट सिलेंडर में तीन परतें हैं। अंदर की ओर इसमें ब्लो-मोल्डेड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन ((HDPE) की लेयर है, जिसके ऊपर है पॉलीमर-रैप्ड फाइबर ग्लास (Fibre Glass) की परत है। वहीं सबसे ऊपर की ओर HDPE आउटर जैकेट फिट है। बता दें इस सिलेंडर का कुछ हिस्सा ट्रां सपेरेंट है। जिसकी वजह से आप गैस का लेबल भी देख सकते हैं कि, सिलिंडर में कितना गैस है। ऐसे में ट्रां सपेरेंट होने के कारण ग्राहक को पता चल जाता है कि कितनी गैस बची है। इसके अलावा गैस चोरी हुई तो भी जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं सामान्य सिलेंडर से वजन में इस सिलिंफर का लगभग आधा है। इसका वजन सिर्फ 10 किलोग्राम है।
जानिए Composite Gas Cylinder की कीमत
Composite Gas Cylinder की कीमत की बात की जाए तो इस सिलेंडर को आप 35, 000 में खरीद सकते है, ये नहीं दोस्तों इसे आप आसानी से लोहे के पुराने सिलेंडर से भी बदल सकते है, इसे खरीदने के लिए आपको इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दिए गए 8655677255 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा और फिर आप इस छोटू सिलेंडर के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इस सिलिंडर के लिए आपको कोई नया डॉक्यूमेंट्स नहीं लगेगा। यदि दोस्तों आपको 10 किलो वाले सिलेंडर लेना है तो आपको इसके लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 3000 रुपये देना होगा। 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 2200 रुपये तक है ये कीमत गैर-सब्सिडी वाली कैटेगरी के लिए भी है। तो देर न करें आज ही ये किफायती सिलेंडर अपने घर ले आये और कई मुसीबतों से पा ले छुटकारा।
यह भी पढ़ें संसार का सबसे Stupid Bird, इंसान से मिलने पर देता है ये पक्षी ईनाम, जानिए इस पक्षी नाम