रजाई की छुट्टी! चादर से भागेगी ठंड, आ गई गर्मी देने वाली Heater Bedsheet, जानिए कीमत और खासियत। आज हम ठंड को दूर भागने के लिए एक कमाल की चादर लेकर आये है। जिससे शरीर में आ जाएगी गर्मी। आइये इस चादर के बारें में जानते है।
रजाई की छुट्टी करने वाली चादर
ठंड की शुरुआत हो चुकी है। कुछ स्थानों में तो कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। जिससे घर पर भी आराम नहीं मिलता है और ठिठुरते हुए समय बीत जाता है। लेकिन बाजार में एक ऐसी चादर आई है, जिससे आपका शरीर गर्म हो जाएगा और भारी भरकम रजाई ओढ़ने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आइये जाने इस रजाई के बारें में पूरी जानकरी।
यह भी पढ़े- कमाल का बल्ब! इस बल्ब से ठंड भागेगी दूर, जलते ही होगा गर्मी का एहसास, जाने कीमत और खासियत
Electric Bed Warmer
अब ठंड में रातभर गर्माहट के साथ चैन की नींद सुलाने आ गया इलेक्ट्रिक बेड वार्मर। यह एक चादर है, जो बिजली से चलेगा और बिस्तर गर्म रखेगा। लेकिन इससे करंट नहीं लगेगा। क्योकि यह शॉकप्रूफ है। इस तरह इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही आपको बता दे कि यह बिजली की इस्तेमाल भी कम करता है। इस लिए यह हीटर से अच्छा ऑप्शन है। चलिए इस हीटर वाली चादर की कीमत जानते है।
हीटर वाली चादर की कीमत
इस कमाल की हीटर वाली चादर से ठंड से राहत मिलने के साथ अन्य हीटर से यह कम बिजली की खपत करेगा। जिससे आराम के साथ इसमें बिजली की बचत भी होगी। अब इसकी कीमत की बात करें तो यह 2-5 हजार रु के बीच में मिल जायेगी। मतलब की साइज और खासियत के अनुसार इसकी कीमत रहेगी। इस इलेक्ट्रिक बेड वार्मर को अगर आप खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन साइट से भी खरीद सकते है। साथ ही अपने आसपास के बाजार में भी पता कर सकते है।
यह भी पढ़े- अरे वाह! 10 रु का बल्ब आँखों को चौंधिया देने वाली रोशनी फेक