ठंड का मौसम आया और लोगो के मुँह में पानी,धूप में बैठ कर खाये ये फल और काले नमक के साथ उठाये मजे, जानिए कौन सा है ये फल

ठंड का मौसम आया और लोगो के मुँह में पानी,धूप में बैठ कर खाये ये फल और काले नमक के साथ उठाये मजे, जानिए कौन सा है ये फल ये फल को खाना लोग बेहद पसंद करते है ये फल बहुत ही फायदेमंद भी है कई बीमारियों का ईलाज में मददगार साबित हुआ है इस फल के पत्ते भी बहुत फायदेमंद है बाजार में इस फल की कीमत भी काफी ज्यादा है पर लोगो को बहुत पसंद होने के कारण लोग ऐसे कोई भी कीमत पर खरीद लेते है हम बात कर रहे है अमरूद की।

कैसे की जाती है खेती
इस फल की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले अमरूद के बीज की जरूरत पड़ेगी। अमरूद के एक एकड़ खेत वाली भूमि में लगभग 152 पौध लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा अगर इसकी खेती की बुवाई बीजों के माध्यम से कर रहे हैं, तो फासला पौध रोपाई के अनुसार ही होगा एवं बीजों को सामान्य गहराई में बोना चाहिए। बिजाई का ढंग-खेत में रोपण करके, कलम लगाकर, पनीरी लगाकर, सीधी बिजाई करके इत्यादि तरीके से बिजाई कर सकते हैं

कितनी होगी आमदनी
इस फल की खेती आपको कराये लाखों की कमाई ये और अगर आप इस फल की खेती एक एकड़ में भी करते है तो आपको कम से कम 30 लाख रूपये तक की होगी कमाई और आप धीरे धीरे बन सकते है करोड़ो रूपये के मालिक और बड़ा सकते है आपका कारोबार।