कॉकरोच को घर से दूर भगाने के ये 3 तरीके आएंगे 100% काम, घर से हमेशा के लिए भाग जाएगी कॉकरोचों की गैंग

कॉकरोच को घर से दूर भगाने के ये 3 तरीके आएंगे 100% काम, घर से हमेशा के लिए भाग जाएगी कॉकरोचों की गैंग, आईये इस 3 तरीको के बारें में विस्तार से जानते है।

घर से भाग जाएगी कॉकरोचों की गैंग

अक्सर महीनों साफ-सफाई ना करने से भी किचन के ड्रॉर, अलमारी, सिंक की नाली, पाइप, बंद जगहों में कॉकरोच अपना घर बना लेते हैं जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हम बहुत ही खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ सकते है, लेकिन आज हम आपको 3 ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिससे आपके घर में एक भी कॉकरोच नहीं बचेगा, तो आईये जानते है।

लौंग का करें इस्तेमाल

लौंग की गंध कॉकरोच को बिल्कुल भी पसंद नहीं है, इसलिए वह इसकी गंध से कोसों दूर भाग जाते हैं। यदि आपके घर में भी कॉकरोच, आतंक मचा रहे हैं तो आप अलमारी और दरवाजों में वहां पर लौंग रख दे जहां कॉकरोच नजर आते हैं, इससे कॉकरोच तुरंत भाग जाएंगे

कॉकरोच को घर से दूर भगाने के ये 3 तरीके आएंगे 100% काम, घर से हमेशा के लिए भाग जाएगी कॉकरोचों की गैंग

यह भी पढ़ें Health Tips: होली के बाद सिर्फ 10 सेकंड में शरीर की गंदगी को साफ करेगी ये शानदार डिटॉक्स चाय, जानिए बनाने की पूरी विधि?

पुदीने के तेल से भागेंगे कॉकरोच

पुदीने के तेल में थोड़ा सा नमक और पानी मिलाकर कॉकरोच वाली जगहों पर स्प्रे कर दें आपको घर के कॉकरोचों से आसानी से काफी हद तक इनसे छुटकारा मिल जाएगा और आपके घर में कभी भी कॉकरोच नहीं आएंगे, साथ ही ये चूहे और छिपकली को भी भगाने में कारगार साबित होता है।

तेज पत्ते का उपाए

तेज पत्ते की महक कॉकरोच को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती है। इसकी महक सुख कर कॉकरोच कोसों दूर भाग जाते हैं। यदि आप भी अपनी कॉकरोच को भगाना चाहते हैं तो ऐसे में आप तेज पत्तों को मसलकर, यहां पीसकर कॉकरोच वाली जगह पर छिड़काव कर दे। इस उपाय से आपके घर के कॉकरोच भी हमेशा के लिए दूर भाग जाएंगे।

यह भी पढ़ें interesting Viral Quiz: जब एक सांप दूसरे सांप को डसेगा तो क्या होगा? दोस्तों क्या आप जानते है, आईये हम बताते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now