चावल से साफ़ करें पानी की बोतल, नहीं फैलेगी बीमारी, बोतल भी रहेगी चमचमाती, यहां जानें बोतल साफ करने के 2 तरीके। जिससे मिनटों में बिना मेहनत के साफ़ कर लें पानी की बोतल।
पानी की बोतल
गर्मियों में पानी की बोतल का इस्तेमाल ज्यादा होने लगता है। क्योंकि लोग फ्रिज में पानी की बोतल ठंडा करने के लिए रखते हैं। जिससे पानी की बोतल लगातार इस्तेमाल होने की वजह से गन्दी भी हो जाती है। हम घर के बाहर भी ज्यादातर पानी की बोतल साथ रखते हैं। ऐसे में तरह-तरह की बीमारियां घर आती है, और झूठे हाथ पानी की बोतल से बार-बार पानी-पीने से वह गंदी हो ही जाती है। इसीलिए आज हम जानेंगे कि पानी की बोतल को बड़े आसानी से कैसे साफ किया जा सकता है। क्योंकि लोगों को इसे साफ करने में आलस आता है। तो चलिए पानी की बोतल साफ करने का बेहद सरल और असरदार तरीका जानते हैं।

ऐसे करें पानी की बोतल साफ
पानी की बोतल को साफ करने के लिए यहां पर हम दो तरीके जानेंगे।
- जिसमें पहले तरीके की बात करें तो उसमें हम चावल का इस्तेमाल करेंगे। जी हां आपको एक बोतल लेना है और उसमें एक चम्मच मीठा सोडा, एक चम्मच विनेगर के साथ-साथ एक डेढ़ चम्मच कच्चा चावल डाल देना है। इसके बाद 5 7 मिनट के लिए हमें इसी तरह छोड़ देना है फिर ढक्कन बंद करके डब्बे को हिला-हिला कर आपको साफ कर लेना है। इससे बोतल के अंदर जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
- अब दूसरे तरीके की बात करें तो इसमें आपको गर्म पानी लेकर के बोतल के भीतर डालना है और उसमें एक बूंद डिशवास की डाल लेना है और फिर ढक्कन बंद करके अच्छे से हिला कर बोतल को साफ करना है। यहां पर आप बोतल के ढक्कन को साफ करने के लिए ब्रश की मदद ले सकते हैं। जिससे ढक्कन पर जमी अंदर और बाहर गंदगी भी साफ हो जाएगी। इसके बाद आप बोतल को पानी से धोकर सुखा लें।
यह भी पढ़े- कूलर चालाओ तो उमस, ना चलाओ तो गर्मी, अरे फॉलो करो ये टिप्स, कमरा रहेगा ठंडा, उमस वाली गर्मी होगी दूर