पंखा दिखेगा नए जैसा, बिना सीढ़ी और स्टूल के होगा साफ़, आ गए पंखा साफ़ करने वाले कई सस्ते डस्टर

पंखा दिखेगा नए जैसा, बिना सीढ़ी और स्टूल के होगा साफ़, आ गए पंखा साफ़ करने वाले कई सस्ते डस्टर। आज हम पंखे की सफाई करने के लिए कई डस्टर के बारें में जानेंगे। जिससे आप मिनटों में पंखे को चमका सकते है।

पंखा दिखेगा नए जैसा

घर की पूरी सफाई करने के बाद अगर पंखा साफ़ नहीं किया तो घर गंदा ही लगेगा। इस लिए आज हम कई ऐसे डस्टर के बारें में जानेंगे, जिससे पंखे को आसानी से साफ कर सकते है। इसके लिए आपको किसी अन्य चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइये जाने इस डस्टर के बारें में पूरी जानकारी।

पंखा दिखेगा नए जैसा, बिना सीढ़ी और स्टूल के होगा साफ़, आ गए पंखा साफ़ करने वाले कई सस्ते डस्टर

यह भी पढ़े- चांदी की पायल अंगूठी रखे-रखे पड़ गई है काली तो ये घरेलु नुस्खा अपनाएं, चुटकियों में चमकने लगेगी नई जैसी, जानिए प्रोसेस

पंखा साफ़ करने वाले डस्टर

  • आजकल बाजार में पंखा साफ़ करने वाले कई तरह के डस्टर आ गए है। जिनसे पंखा साफ़ होने के बाद बिल्कुल नए जैसा दिखने लगता है। जिसमें पहला डस्टर है, कनिश ब्रांड का फोल्डिंग माइक्रोफाइबर फैन क्लीनिंग डस्टर, जिससे पंखे जैसे और भी चीज साफ़ हो सकते है, जिसमें धूल जमी हो। इस तरह घर की सफाई आसान हो जाती है। अब इसकी कीमत की बात करें तो यह ऑनलाइन साइट पर मात्र 274 रु में मिल रहा है। आइये एक इससे भी सस्ते दूसरे डस्टर के बारें में भी जान लेते है।
पंखा दिखेगा नए जैसा, बिना सीढ़ी और स्टूल के होगा साफ़, आ गए पंखा साफ़ करने वाले कई सस्ते डस्टर
  • एक इससे भी सस्ता मात्र 161 रु का डस्टर मिल रहा है। यह पंखे के लिए स्पेशल बनाया गया है। जिससे पंखा साफ़ होकर चमक जाता है। इसे कालिटस फैन क्लीनर ब्रश लॉन्ग रॉड फ्लेक्सिबल फैन क्लीनिंग मॉप में माइक्रोफाइबर डस्ट क्लीनर के नाम से जाना जाता है। इसका इस्तेमाल आप कुछ और चीजे साफ़ करने में भी कर सकते है, जैसे आलमारी के नीचे और अंदर।

यह भी पढ़े- दिवाली में सुंदर रंगोली डिजाइन से घर में लगेगा चार-चाँद, यहाँ देखे 4 बेहद सुंदर रंगोली की डिजाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now