पानी के बिना ऐसे करें जूते साफ़, सालों तक चमकते रहेंगे आपके जूते, यहाँ जानिये कमाल की ट्रिक्स। इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे बिना मेहनत और पानी में भिगोये ही जूते साफ़ किये जा सकते है।
जूतों की सफाई
जूते साफ़ करना एक बड़ा काम लगता है। वहीं बार-बार जूते साफ़ करने का तो और मन नहीं करता है। साथ ही कुछ जूते तो बार-बार साफ़ करने के वजह से खराब हो जाते है। क्योकि बार-बार पानी में जाने और रगड़ाने के बाद धूप में सूखने से जूते ख़राब होने लगते है। लेकिन आज हम जानेंगे कि जूते को बिना धुले कैसे साफ़ कर सकते है।
यह भी पढ़े- अब सिंक नहीं होगा ब्लॉक, जानें कैसे बनाएं सुपर-इफेक्टिव सिंक क्लीनिंग ट्रिक, हो जाएगा चमत्कार
बिना धुले जूते साफ़ करने की ट्रिक्स
- जूते की सफाई करने के कई तरीके हम जानने वाले हैं। जिसमें सबसे पहला तरीका है टूथपेस्ट से जूते की सफाई। जिसके लिए आपको टूथपेस्ट और टिशू पेपर या सूती कपड़े की आवश्यकता होगी। फिर आप देखेंगे कि जूते में कहां पर दाग धब्बे बने हुए हैं। वहां पर टूथपेस्ट लगा देंगे और हाथों की मदद से हल्का-सा रगड़ देंगे। इसके बाद जब देखेंगे की गंदगी निकल रही है तो कपड़े की मदद से उसे पोछ लेंगे। इस तरह देख पाएंगे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। इसके अलावा दो-तीन और तरीके हैं आईए जानते हैं।
- टूथपेस्ट के अलावा बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल भी किया जाता है। जिसके लिए इन दोनों को मिलाकर जहां पर जूते में दाग लगे हैं वहां पर टूथब्रश की मदद से बेकिंग सोडा, नींबू के मिश्रण को लेकर जूते में लगाएंगे और जब वह सूख जाए तो उसी तरह सूती कपड़े या टिशू पेपर से उसे पूरा साफ कर देंगे। इस तरह इससे भी काम बन सकता है। चलिए जानते हैं जूते के सोल को कैसे साफ करें।
- जूते की सोल को साफ करने के लिए एक और कारगर तरीका है। अगर बिना पानी की मदद से करना चाहते हैं तो इसमें इरेज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां मिली जानकारी के अनुसार बता दे की इरेज़र से जूते के सोल में लगे दाग को हटाया जा सकता है। जिसके लिए जैसे पेंसिल का लिखा साफ करते हैं, उसी तरह इरेज़र लेकर जूते के सोल को रगड़कर साफ कर सकते हैं।
- इन सबके अलावा एक और तरीका है, विनेगर से सफाई। क्योकि जहाँ सफाई की बात हो तो विनेगर का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। जिसके लिए आप विनेगर को एक मुलायम ब्रश से लेकर जूता जहां पर गंदा होगा वहां पर रगड़ देंगे और फिर देखेंगे कि जूता इससे भी साफ हो सकता है।