ड्राई क्लीन कराये बिना घर पर ही साफ करें हैंड बैग्स, ऐसे अपनायें शानदार टिप्स सिर्फ 10 मिनट में हैंड बैग्स पर लग जायेंगे चार चाँद

ड्राई क्लीन कराये बिना घर पर ही साफ करें हैंड बैग्स, ऐसे अपनायें शानदार टिप्स सिर्फ 10 मिनट में हैंड बैग्स पर लग जायेंगे चार चाँद।

सिर्फ 10 मिनट में हैंड बैग्स हो जायेंगे साफ

कई बार हमारे बैग्स में गंदगी जम जाती है। साथ ही वह पुराने और खराब दिखने लग जाते हैं। यह समस्या हर महिला के साथ बनी रहती है। लेकिन हम इन्हें ड्राई क्लीन करने के लिए महंगे खर्च करते हैं साथ ही। इससे बैग्स का कलर भी कई बार उड़ जाता है और वह और ज्यादा खराब दिखने लग जाते हैं। ज्यादा ड्राई क्लीन करने से हमारे बैग्स का लेदर फटने लग जाता है और यह पुराने से हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने घर पर ही बिना किसी खर्चे के अपने हैंड बैग को आसानी से साफ कर पाएंगे और उन्हें चमक पाएंगे। आईये जानते हैं कैसे?

टिप्स 1

विनेगर का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी अच्छा विकल्प होगा। यह बैक की गंदगी को साफ करने में बहुत ही बेहतर होता है। साथ ही यह बाजार में आपको बहुत ही सस्ते दाम पर उपलब्ध हो जाएगा। आप इसे हल्का पानी में मिलाकर बैग के चारों तरफ लगाकर उसे खुली हवा में करीब आते और 1 घंटे के लिए वैसे ही छोड़ते फिर अब इसे किसी कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें। इसके बाद देखेंगे कि बैग की सारी गंदगी इस पर से हट जाएगी और आपका बैग काफी सुंदर दिखने लग जाएगा। बैग में से आने वाली गंध भी दूर हो जाएगी और यह बैग चमकने लगेगा।

ड्राई क्लीन कराये बिना घर पर ही साफ करें हैंड बैग्स, ऐसे अपनायें शानदार टिप्स सिर्फ 10 मिनट में हैंड बैग्स पर लग जायेंगे चार चाँद

यह भी पढ़ें Trending Video: पापा बार-बार बोलते पास हो जाओ, बेटे ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी पिता जी की 10 वीं की मार्कशीट, वीडियो देख हँस-हँसकर थक गए लोग

टिप्स 2

बैग्स की सफाई करते समय उसमें नैप्थलीन की गोलियां डाल दे। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बॉक्स में बैठने वाली फंगस का खतरा कम हो जाता है और बैग में कभी भी फंगस नहीं लगेगी। निकलेगी। इससे आपके बैग आसानी से साफ हो जाएंगे और चमकने लग जाएंगे और इनमें फंगस की समस्या कभी भी नहीं आएगी।

टिप्स 3

बैग के जिद्दी दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आप बैग के जिद्दी दाग आसानी से हटा पाएंगे। इसके लिए आप किसी एक बर्तन में दो चम्मच बेकिंग सोडा ले और उसे हल्का पानी डालकर घोल बना ले। उसे चारों तरफ बैग में लगाकर करीब 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे। फिर उसे हल्के कपड़े से साफ कर ले। ठीक इसी तरह आप वाशिंग पाउडर का भी इस्तेमाल इसमें कर सकते हैं। इससे भी आप अपने बैगों को आसानी से साफ कर सकते है।

यह भी पढ़ें जी हाँ! मात्र 5,499 रुपए में खरीदें शानदार रेटिंग वाला मिनी फ्रिज, यहाँ मिल रहा है बंपर डिस्काउंट🤩

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now