Cleaning Tips: आपके घर में पढ़ी यह आपके कपड़ों से निकल सकती है पुराने से पुराना, जिद्दी से जिद्दी दाग तो आइये जानते है चीज के बारे में।
Cleaning Tips
सफेद कपड़े में व्यक्ति की पर्सनैलिटी एक अलग ही रूप में झलकती है। साथ ही सफेद कपड़े ज्यादातर लोगों को काफी ज्यादा पसंद होते है। ऐसे में कभी गलती से हमारे कपड़ों में दाग लग जाए या फिर वह खराब हो जाए तो हमारा सारा मूड ही खराब हो जाता है। जैसा की कई बार जब हम कपड़े धोते हैं तो उसके साथ दूसरों कपड़े का रंग भी हमारे उन सफेद और साफ कपड़ों में लग जाता है। जिसके साथ में धोने के कारण सफ़ेद कपड़े खराब हो जाते हैं। जो की दिखने में अच्छा नहीं लगता है। तो आज हम आपको ऐसी ही टिप्स बताने वाले हैं। जिसे आप मिनटों में अपने कपड़ों से दाग निकाल सकते हैं तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।
नींबू के रस और बेकिंग सोडा का करें प्रयोग
अगर आप अपने सफेद कपड़ो में लगे दाग को छुड़ाना चाहते हैं तो आप नींबू और बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको सफेद कपड़े के दाग वाले एरिया पर ताजा नींबू का रस निचोड़ दे। इसके बाद कपड़े को धूप में 20 से 25 मिनट सूखने के लिए रख दे. फिर कपड़े को सादे पानी से अच्छी तरह से धूल लें. इसके बाद आपका सफेद कपड़ा चमक उठेगा उसमें कहीं भी दाग के निशान नहीं रहेंगे सब हट जाएंगे।
हाइड्रोजन पैरॉक्साइड का करें प्रयोग
हाइड्रोजन पेरोक्साइड खरीदने के लिए आपको मेडिकल शॉप पर जाना होगा। जहां पर आपको यह बेहद ही आसानी से मिल जाएगा। सफेद कपड़े पर लगे दाग छुड़ाने के लिए आपको हाइड्रोजन पराक्साइड को दाग के ऊपर अच्छे तरह से डाल दे और कुछ देर बाद एक बाल्टी में साबुन और हाइड्रोजन पराक्साइड डालकर अलग रख दे। दो से तीन घंटे बाद दाग को रगड़ते हुए गुनगुने पानी से धूल ले. इसके बाद आप देखेंगे की आपके कपड़े का दाग एकदम से गायब हो चुका है।
नींबू का रस और पानी का करें प्रयोग
सफेद कपड़ों से दाग हटाने के लिए आप नींबू के रस और पानी का भी प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आप एक कप पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिला ले। इस मिश्रण को सफेद कपड़े पर 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें। फिर बाद में दाग वाले एरिया पर हल्के हाथों से रब कर दे. इसके बाद कपड़े को सादे पानी से धो ले. थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि आपका सफेद कपड़े से दाग का निशान एकदम से हट चुका है।