Cleaning Tips: बिना हाथ लगाए सिर्फ 1 मिनट में नए जैसे चमकाए तांबा-पीतल के पुराने बर्तन, मिनटों में हो जायेंगे न्यू, जानिए क्या है तरीका

Cleaning Tips: बिना हाथ लगाए सिर्फ 1 मिनट में नए जैसे चमकाए तांबा-पीतल के पुराने बर्तन, बर्तन मिनटों में हो जायेंगे न्यू, जानिए क्या है तरीका

जैसा की हर घर के रसोई घर में स्टील, कांच संग पीतल, तांबे के बर्तन का भी प्रयोग किया जाता हैं. यह बात अलग है की तांबे के बर्तनों का प्रयोग खान-पान में ज्यादा नहीं होता हैं, लेकिन तांबे के बर्तन में भोजन करने और पानी पीना बेहद फायदेमंद माना जाता है. हम आपको बता दे की कई गांव और शहरों में आज भी लोग तांबा-पीतल के बर्तनों प्रयोग करते हैं. ऐसे में बर्तनों की साफ-सफाई भी जरुरी होती है तो आज हम आपको बताने जा रहे है तांबा-पीतल के बर्तन साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपाय जिसे आप बर्तन साफ करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं तो आइये जानते है उपाय के बारे में

Cleaning Tips

यह भी पढ़े Cleaning Tips: घर में राखी इस चीज से कपड़े में लगे पुराने से पुराना, जिद्दी से जिद्दी दाग होंगे मिनटों में साफ, जानिए इस चीज का नाम

उपाय no-1

अगर आप तांबा-पीतल के बर्तनों का प्रयोग करते है तो इसको साफ करने के लिए आपको रात भर तांबे के बर्तन को साबुन या डिटर्जेंट के पानी का घोल बनाकर डुबाकर रख दें. सुबह बर्तनों को रगड़ कर अच्छे से साफ करें. आप कुछ ही समय बाद देखेंगे की आपको बर्तन साफ दिखने लगेंगे।

उपाय no-2

आपको तांबे का लोटा, गिलास या फिर कोई भी बर्तन साफ करने के लिए नींबू और नमक चाहिए होगा। इसके लिए आप एक नींबू को आधा काट दे. कटे हुए हिस्से पर नमक डालकर बर्तन पर आराम से रगड़ दे। आप एक मात्रा में नींबू के रस में नमक और बेकिंग सोडा से भी पेस्ट बना सकते हैं. जिससे की तांबा पूरी तरह से साफ हो जायेगा।

उपाय no-3

हम आपको बता दे की पकी हुई इमली से भी आप पुराने तांबे के बर्तनों को एकदम चकाचक कर सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी सी इमली को पानी में डुबाकर रखना होगा। फिर इसे मसल लें, ताकि इमली का गूदा अच्छे से मिक्स हो जाए. इस पानी से आप बर्तन को रगड़ें दे। फिर 7 से 10 मिनट के लिए बर्तन को ऐसे ही रख दें. बाद में पानी से साफ धुल दें. इस तरीके से आप बर्तनों को साफ कर सकते है।

यह भी पढ़े रुद्राक्ष धारण करने से पहले जान लें ये नियम कायदे, नहीं तो पड़ सकता है उल्टा असर, जानिए नियम क्या है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now