दिनभर मोबाइल के लिए ज़िद करता है बच्चा, नहीं मानता आपका कहना तो अपनाये ये आसान टिप्स

दिनभर मोबाइल के लिए ज़िद करता है बच्चा, नहीं मानता आपका कहना तो अपनाये ये आसान टिप्स, क्या पैरंट्स ही तो नहीं है मोबाइल एडिक्शन के पीछे का कारण ? आपका बच्चा भी मोबाइल के लिए रोता है और बिना फोन के नहीं खाता है खाना तो आज ही अपनाएं ये आसान टिप्स, फिर कभी नहीं मांगेगा मोबाइल। जानते है उनकी ये लत छुड़ाने के टिप्स।

कुछ हद तक पैरंट्स भी है इसके जिम्मेदार

कई बार बच्चों को खाना खिलाने के लिए भी मोबाइल का लालच दिया जाता है और फिर यह आदत बन जाती है और फिर बच्चा बिना मोबाइल के कोई भी काम नहीं करता है। जिसका असर उनकी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है और बच्चा जिद्दी हो जाता है।

दिनभर मोबाइल के लिए ज़िद करता है बच्चा, नहीं मानता आपका कहना तो अपनाये ये आसान टिप्स

यह भी पढ़े जॉब के पहले दिन ही व्यक्ति ने ऑफिस के टॉयलेट में कर दिया कांड, तुरंत धोना पड़ा जॉब से हाथ

जानिये है ये आसान टिप्स

बच्चे की फोन की लत छुड़वाने के लिए आप उनके फोन की स्क्रीन टाइट रखना चहिये ,उनके मोबाइल का यूज करने का एक टाइम फिक्स कर दें। समय से ज्यादा मोबाइल न चलाने दें। इसी के साथ कभी भी बच्चे को खाना खाते समय मोबाइल न दें। फोन में कार्टून देखने के अलावा आप उनके लिए इनडोर गेम्स लाये जो उनको पसंद आये और वो उसको खेलने में ज्यादाटाइम बिताएं। इसके साथ ही उनको पार्क या प्ले ग्राउंड में लेकर जाएं और उनके दोस्तों के साथ खेलने दें। अन्य एक्टिविटीज में भी उन्हें टाइम स्पेंड करने दें।

यह भी पढ़े अरे बाप रे !!! माँ ने पालने की जगह ओवन में डाला बच्चा, हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now