किसानों के लिए सबसे अच्छा और सस्ता छोटा ट्रेक्टर, बिना डीजल-पट्रोल के चलेगा और खेती-बागवानी के लिए है बेस्ट, यहां जाने कीमत

किसानों के लिए सबसे अच्छा और सस्ता छोटा ट्रेक्टर, बिना डीजल-पट्रोल के चलेगा और खेती-बागवानी के लिए है बेस्ट, यहां जाने कीमत

किसानों के लिए सबसे अच्छा और सस्ता छोटा ट्रेक्टर, बिना डीजल-पट्रोल के चलेगा और खेती-बागवानी के लिए है बेस्ट, यहां जाने कीमत। छोटे-बड़े सभी किसानों के लिए यह मिनी ट्रेक्टर बड़े काम के है। क्योंकि यह सस्ते में मिल जाते है और पेट्रोल-डीजल से नहीं चलते जिससे भारी बचत होती है।

किसानों के लिए सस्ता ट्रेक्टर

खेती-किसानी ट्रेक्टर होने से आसान हो जाती है। इस लिए हर किसान के पास एक ट्रेक्टर जरूर होना चाहिए। फिर चाहे वह छोटा किसान हो या बड़ा। खेती के लिए ट्रेक्टर सबसे जरूरी और काम का कृषि यंत्र है। लेकिन कुछ किसान ट्रेक्टर महंगा होने से नहीं खरीद पाते है। साथ ही उसके डीजल-पेट्रोल के खर्चे भी बहुत होते है। इन्ही सब चीजों का आज हम हल लेकर आये है। बता दे कि ऐसे किसानों के लिए मिनी ट्रेक्टर आया है। जिनका दाम और खर्चा दोनों कम है। आइये जानते है इसके बारे में।

किसानों के लिए सबसे अच्छा और सस्ता छोटा ट्रेक्टर, बिना डीजल-पट्रोल के चलेगा और खेती-बागवानी के लिए है बेस्ट, यहां जाने कीमत

यह भी पढ़े खास किसानों के लिए बना सस्ता ट्रैक्टर, बिना डीजल-पेट्रोल के 10 घंटे तक करेगा काम, जानिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत

मिनी ट्रेक्टर

मिनी ट्रेक्टर सभी किसानों के लिए बेस्ट है। इन ट्रेक्टर से खेती-बागवानी आसानी से की जा सकती है। छोटे-बड़े सभी तरह के खेतो के लिए यह काम के है। आज कल कई कंपनिया इन ट्रैक्टरो का निर्माण कर रही है। जैसे mahindra, Sonalika, Massey, John Deere, और Swaraj आदि टॉप कंपनी मिनी सेगमेंट में ट्रेक्टर लॉन्च कर रही हैं। इनकी कीमत की बात करे तो वह भी कम है। बता दे कि मिनी सेगमेंट में 18-28HP इंजन वाले ट्रेक्टर, करीब 2.5 -7 लाख रु के बीच में आराम से आ जाते है। इसके आलावा किसानों को सरकार ट्रेक्टर खरीदने पर सब्सिडी भी दे रही है। आइये जानते है इन ट्रैक्टरों की डिमांड क्यों बढ़ रही है।

किसानों के लिए सबसे अच्छा और सस्ता छोटा ट्रेक्टर, बिना डीजल-पट्रोल के चलेगा और खेती-बागवानी के लिए है बेस्ट, यहां जाने कीमत

बेहद डिमांड में मिनी ट्रेक्टर

आजकल यह मिनी ट्रेक्टर बड़े डिमांड है। क्योंकि छोटे-बड़े सभी किसानों को इस ट्रेक्टर से फायदा ही हो रहा है। यह ट्रेक्टर छोटे एरिया के लिए तो अच्छे ही है, साथ ही बड़े खेत में बागवानी करने के लिए भी शानदार है। बता दे कि संकरे-पतले रास्तों से गुजरने के लिए यह ट्रेक्टर बड़े काम आते है। वहीं बागवानी के साथ-साथ गेंहू, धान, सरसों और दलहनी फसलों के लिए यह ट्रेक्टर काम आता है। इसके अलावा कमर्शियल काम के लिए भी यह टैक्टर अच्छा है। क्योंकि इसका इंजन भी दमदार है। इस लिए किसान इसे पंसद कर रहे है।

यह भी पढ़े मात्र 500 रु में मिलेगा गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, यहां जाने किसे और कब होगा लाभ

You may have missed