Chamomile Flower: बंजर जमीन पर भी होगी बम्पर कमाई ये फूल चमका देगा आपकी किस्मत देगा लाखों कमाने का मौका उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुंदेलखंड के किसान जादुई फूलों की खेती कर अपनी किस्मत चमका रहे हैं। इस फूल को कैमोमाइल फूल के नाम से जाना जाता है , इस फूल से आयुर्वेदिक और होम्योपैथी की दवाइयां बनाई जाती हैं। इसकी बाजार में बहुत डिमांड होती है क्युकी ये एक औषद्धि के रूप में काम आता है। जिससे इसमें ज्यादा मुनाफा होता है।

पेट की बिमारियों के लिए है जादुई दवा
कैमोमाइलके इस जादुई फूल में निकोटीन होता है। यह पेट से जुड़ी बीमारियों के रामबाण की तरह काम करता है। इन फूलों का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है। इसलिए इसकी डिमांड काफी ज्यादा है।इससे बने प्रोडक्ट काफी फेमस हैं। विदेशों में इसकी काफी डिमांड है।

बंजर जमीन पर भी होती है इसकी शानदार फसल
बंजर जमीन पर भी जादुई फूल की बंपर पैदावार होती है। एक एकड़ जमीन में 5 क्विंटल जादुई फूल उग आते हैं। वहीं एक हेक्टेयर में करीब 12 क्विंटल तक जादुई फूलों की पैदावार हो जाती है। इसकी खेती में लागत करीब 10,000-12,000 रुपये आती है। लेकिन इससे शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है। और इसके लिए अच्छी जमीन की भी जरूरत नहीं पड़ती इसमें आपकी आमदनी भी ज्यादा हो सकती है।