ट्रेविस हेड से कैच छूटने के बावजूद रोहित शर्मा हुए आउट ? वायरल हो रहा यह दावा, जानिए पूरी सच्चाई। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार पर एक नहीं उठ रहे हजार सवाल, जानिये किये जा रहे वादों का पूरा सच क्या है।
वर्ल्ड कप का असली चैंपियन कौन
19 नवंबर को हुए वर्ल्ड कप की चर्चा जोरो से आज भी चल रही है। जिसमें क्या-क्या भूल हुई है, लोग ढूंढ-ढूंढ़कर निकाल रहे है। जिसमें कही कोई पिच को हार का कारन मानता है तो कहीं कैच छूटने के बाद ही आउट की घोषणा को, जिसके छोटे-छोटे वीडियो भी वायरल हो रहे है। तो आइये देखे एक वीडियो में पूरी सच्चाई क्या है। साथ ही हम भी आपको बताएँगे कि इस वायरल दावे का सच क्या है।
ट्रेविस हेड से कैच छूटा या नहीं
भारतीय टीम द्वारा कई मैच जीतने के बावजूद आखिरी में हाथ में आती-आती वर्ल्ड कप की ट्रॉफी छूट गई। जिससे भारतीय टीम के फैंस का उत्साह और जश्न धरा रहा गया है। लेकिन इसी बीच एक नहीं कई पोस्ट ऐसी वायरल हो रही है, जिनमे यह कहाँ जा रहा है कि फ़ाइनल मैच में रोहित शर्मा आउट नहीं थे, चीटिंग हुई है, ट्रेविस हेड से कैच छूट गया था। लेकिन क्या यह बात सच है। आइये जानते है इस दावे के पीछे कौन और क्यो है।
https://www.instagram.com/p/Cz0ogs_vWMv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
क्यो किये जा रहे यह दावे, क्या सच में कैच छूटा था ?
आजकल सोशल मिडिया से कई लोग तगड़ी कमाई कर रहे है। जिसमे कुछ लोग मेहनत से कंटेंट बना कर लाइक और व्यू ले रहे है तो कुछ लोग ऐसे भी है जो गलत अफवाह फैला कर लोगो का ध्यान खींच रहे है। तो आपको बता दे कि ऐसे ही कुछ लोग इस तरह का वीडियो और पोस्ट बनाकर गलत दावे कर रहे है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है और वही जो लोग भारतीय टीम की हार को स्वीकार नहीं कर रहे वो इस तरह के वीडियो को बढ़ावा दे रहे है। इस लिए इसमें कोई सच्चाई नही है।
यह भी पढ़े- फीकी पड़ी आस्ट्रेलिया की जीत, दोबारा वर्ल्ड कप का पोस्ट हुआ वायरल, जानिए क्या कहते है फैंस और टीम