इस पौधे के तेल को बालों में लगाने से कमर तक आने लगेंगे घने लंबे बाल, इसके पोषक तत्वों में डैंड्रफ की समस्या को खत्म करने का रामबाण इलाज, जानिए फायदे इस पौधे के पोषक तत्वों के गुण इतने ज्यादा होते है की इसके तेल को बालों के लिए बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है। इस पौधे में बालों के साथ-साथ कई बिमारियों का भी रामबाण इलाज होता है ये पौधा बहुत फायदेमंद होता है। हम बात कर रहे है भृंगराज पौधे की जिसकी पत्तियों से लेकर फूल तक का औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
भृंगराज के फायदे
भृंगराज पौधा बहुत फायदेमंद पौधा होता है इसके तेल को बालों पर लगाने से बाल एकदम घने लंबे और काले होते है इसके पौधे के एंटी-माइक्रोबियल गुण लीवर को हेपेटाइटिस सी जैसे वायरल के संक्रमण से भी बचाते है इस पौधे में पाए जाने वाले पोषक तत्व मेथनॉल,एंटी-बैक्टीरियल,एंटी-डायबिटिक और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है भृंगराज।
कैसे उपयोग करें
बालों के लिए भृंगराज पौधे की पत्तियां और फूल बहुत फायदेमंद होते है भृंगराज के तेल को बालों में लगाने से पहले बालों को अच्छे तरह से सुलझाएं फिर बालों में मालिश करने के लिए भृंगराज तेल को धीमी आंच पर गर्म करें और उस गुनगुने तेल को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाए। ऐसा करने से बाल एकदम घने और लंबे होते है।