Business Idea: अगर आप भी कम समय में बनना चाहते हैं लखपति तो करें इस नस्ल की बकरी का पालन जो आपको दिला सकती है लाखों रुपए 1 लाख से ज्यादा महँगी बिकती है यह बकरी सरल रखरखाव और कम लागत से बहुत ज्यादा पाली जाती है। इस नस्ल को पलने में ज्यादा पैसा और मेहनत की आवश्यकता भी नहीं होती है जिसके कारण ये बकरी अपनी अच्छी कीमत छोड़ कर जाती है।
इस बकरी की खासियत
इस नस्ल को बकरी की बहुत खास नस्ल माना जाता है इस नस्ल की बकरी अन्य नस्लों के मुकाबले में सबसे ऊंची और लंबी होती हैं। यह ज्यादा दूध देने के लिए भी प्रसिद्ध मानी जाती हैं, बाजार में इसकी अच्छी कीमत भी मिल जाती है। इस नस्ल की बकरी यूपी के इटावा, गंगा, यमुना और चंबल नदियों से घिरे क्षेत्र में ज्यादा पाई जाती हैं। इनके बकरे 2 साल में मांस देने के लिए तैयार हो जाते हैं, इनका वजन ज्यादा होता है, जिस कारण इनकी कीमत बहुत मिल जाती है। इस नस्ल को पालने में आने वाले खर्चे के कम होने के कारण ये बकरी बहुत कीमती हो जाती है।
कैसे करें पालन
इस के पालन की बात करे तो इसे औऱ किसान इन बकरियों को बहुत कम लागत में पाल सकते हैं, इन बकरियों के खाने का खर्चा भी बहुत कम होता है, क्योंकि ये जंगलों में चारा खा सकती हैं, ऐसे में इन्हें दाना भी कम दे सकते हैं, इस नस्ल को किसान किसी भी परिस्थितयों मे आसानी से पाल सकता है। इसलिए ये बकरी कहीं पर भी आसानी से पाली जा सकती है। इसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है।
जमनापारी की कीमत
एक व्यस्क बकरी की कीमत जिसका वजन 50 किलो से 90 किलो के बीच का होता है 80 हजार से 100000 के हिसाब से मिल जाएगी। तथा एक व्यस्क बकरे की कीमत जिसका वजन 30 से 35 किलो के बीच का होता है 30 से 40 हजार के बीच में आराम से मिल जाएगा। इसकी इतनी ज्यादा कीमत में बिकने के कारण ये बकरी बहुत आसानी से पैसा कमाने में मदद करती है।